गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 19 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 625 हो गया है तथा इसके 348 नए मामले सामने आने से अब तक के मामलों की कुल संख्या भी 11 हजार के करीब पहुंच गयी है।
इससे पहले के पिछले पांच दिनों में क्रमश: 20, 20, 29, 24, 20 मौतें हुई थी और नये मामलों की संख्या क्रमश: 340, 324, 364, 362, 347 रही थीं।
आज 14 मौतें अहमदाबाद में, 2 सूरत तथा एक-एक भावनगर, बनासकांठा और गांधीनगर में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 625 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 10889 पर पहुंच गया है। इसमें पिछले एक सप्ताह के दौरान अहमदाबाद में किराना दुकानदारों, फल सब्जी विक्रेताओं जैसे संभावित सुपर स्प्रेडर की जांच से मिले नतीजे का आंकड़ा भी शामिल किया गया है। कुल 33500 ऐसे लोगों में से 6587 की जांच की गयी थी जिनमें से 709 संक्रमित पाये गये।
पिछले 24 घंटे में 273 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जिनमें से 163 अहमदाबाद, 13 वडोदरा और 53 सूरत तथा 21 अरावल्ली जिले के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 4308 हो गयी है। छह दिन से केंद्र सरकार के नये नियमों के अनुरूप भी लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन मे भेजा जा रहा है। इसमें बिना लक्षण वाले ऐसे संक्रमित हैं जिन्हें लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आया हो।
19 मृतकों में से 10 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।
नये मामलों में अहमदाबाद के 264 ( पिछले चार दिनों में क्रमश: 261, 265, 292, 267 थे), वडोदरा के 19 (कल 15 तथा परसो 13), सूरत के 34 ( कल 32, परसो 19) हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं।
सर्वाधिक 8144 मामले और 493 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 2545 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 1049 मामले, 49 मौतें तथा 687 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 639 मामले, 32 मौतें और 384 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
अन्य स्थानों में आणंद तथा भावगनर में आठ-आठ, गांधीनगर में छह , पंचमहाल में पांच, बनासकांठा में चार, महेसाणा में तीन भरूच, साबरकांठा, जामनगर, राजकोट, पाटन में दो-दो तथा महीसागर, खेड़ा, बोटाद, कच्छ, वलसाड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
फिलहाल राज्य में कुल 6056 सक्रिय मामलों में से 46 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में कुल 138407 लोगों की जांच की गयी है। कुल 300633 लोग क्वारंटीन में हैं।
यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा