गांधीनगर। गुजरात में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 92 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1021 हो गई है तथा दो और लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या 38 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 12 घंटों में अहमदाबाद में 45, सूरत में 14, वडोदरा में नौ, भरूच में आठ, नर्मदा में पांच, बोटाद में तीन, पंचमहाल दो, आणंद, छोटाउदेपुर, दाहोद, खेडा, महीसागर और पाटण में एक-एक नए मामले आये हैं। राज्य में संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1021 हो गई है।
रवि ने बताया कि 55 साल के एक पुरुष की अहमदाबाद और 31 साल के एक पुरुष की वडोदरा में मौत होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। दोनों रक्तचाप की बीमारी से भी पीड़ित थे। अब तक अहमदाबाद में 18, वडोदरा में छह, सूरत में पांच, भावनगर में तीन, बोटाद, कच्छ, गांधीनगर, पाटण, पंचमहाल और जामनगर में एक-एक मौत हुई है।
अस्पतालों में भर्ती लोगों में से अब तक अहमदाबाद में 22, भावनगर और सूरत में दस-दस, गांधीनगर में नौ, राजकोट में आठ, वडोदरा में सात, पाटण में चार, पोरबंदर तीन, गिर-सोमनाथ में एक समेत कुल 74 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। वेन्टिलेटर पर आठ मरीज हैं और 901 लोगों की हालत स्थिर है।
अहमदाबाद में अब तक सर्वाधिक 590, वडोदरा में 137, सूरत में 102, राजकोट में 28, भावनगर और आणंद में 26-26, भरूच में 21, गांधीनगर में 17, पाटण में 15, नर्मदा 11, पंचमहाल में आठ, बनासकांठा और छोटाउदेपुर में छह-छह, बोटाद, कच्छ और महेसाणा में चार-चार, पोरबंदर, दाहोद और खेडा में तीन-तीन, गिर-सोमनाथ में दो, महीसागर, अरवल्ली, साबरकांठा, जामनगर और मोरबी में एक-एक मामला है। राज्य के 33 में से अब तक 25 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित हैं।
राज्य में 15 हजार 914 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। उसमें से 2054 लोग सरकारी अस्पतालों में, 13 हजार 689 लोगों को घरों में और 171 लोगों को निजी क्वारंटीन में रखा गया है। अब तक कुल 21812 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें 20791 की रिपोर्ट निगेटिव और 1021 की पॉजिटिव आई है। पिछले 24 घंटे में 1608 लोगों की जांच की गई जिनमें 1458 रिपोर्ट निगेटिव और 150 लोगों की पॉजिटिव है।
उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक कोरोना प्रभावित अहमदाबाद में हॉटस्पॉट बन कर उभरे पुराने शहर के कोट क्षेत्र और दाणीलिमड़ा इलाके में कोरोना का व्यापक संक्रमण होने के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने 15 अप्रेल से 21 अप्रेल सुबह छह बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू लगाया है तथा 16 अप्रेल मध्य रात्रि से 22 अप्रैल की सुबह छह बजे तक सूरत शहर के चार थाना क्षेत्रों और एक पुलिस चौकी क्षेत्र में कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है।