हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में आज नए 32 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 400 से अधिक हो गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार 23 अगस्त को बीकानेर भेजे गए सैंपलों की आज रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 32 व्यक्तियों के कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई। इससे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 423 हो गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आज नए पाए गए 32 में से 28 लोग पहले से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं।
नए मामलों में हनुमानगढ़ जंक्शन में सर्किट हाउस के पास 6, पुलिस लाइन में एक, ढिल्लों कॉलोनी में एक, वार्ड नंबर 43 में एक, हनुमानगढ़ टाउन की नई आबादी में एक, वार्ड नंबर 6 में एक, वार्ड नंबर 26 एक, प्रोफेसर कॉलोनी में एक, शिलापीर के पास एक, वार्ड नंबर 22 में तीन, वार्ड नंबर 21 में एक, वार्ड नंबर 24 की लोहिया कॉलोनी में एक, वार्ड नंबर 15 में एक, रामसिंह कॉलोनी में एक, हनुमानगढ़ जंक्शन थाना में एक, चक 28 में दो, चक 22-23 एनडीआर में एक, मक्कासर में एक, मेहरवाला में एक, पीलीबंगा के वार्ड नंबर 3 में एक, गांव पक्का सहारण में एक और भादरा कस्बे के वार्ड नंबर 5 में एक व्यक्ति संक्रमित है।