चंडीगढ़। हरियाणा में आज कोरोना संक्रमित 10 और मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 198 हो गई जबकि आज वायरस संक्रमण के 453 नये मामले सामने आये हैं।
हरियाणा सरकार के शाम को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सोनीपत में चार, फरीदाबाद में तीन, गुरुग्राम, करनाल व पानीपत में एक-एक मरीज की मौत हुई।
नये मामलों में सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों जैसे फरीदाबाद से 143, सोनीपत से 105 और गुरुग्राम से 89 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा करनाल से 26, भिवानी व पानीपत से 15-15, पलवल से 10, झज्जर से नौ, कैथल व हिसार से आठ-आठ, रोहतक से 7, फतेहाबाद व पंचकुला से चार-चार, सिरसा, अंबाला व रेवाड़ी से से तीन-तीन व नूंह में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बुलेटिन के अनुसार आज 455 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद आज प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 4885 हो गई है। महामारी फैलने से लेकर अब तक राज्य में कुल 12463 लोग कोरोना प्रभावित हुए हैं जिनमें से 198 की मौत हो चुकी है और 7380 ठीक हुए हैं।