चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 74 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 10709 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 161 लोगों की मौत हो चुकी है और 5557 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 4991 हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी सुबह के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 4.99 प्रतिशत, रिकवरी दर 51.89 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में गम्भीर होती जा रही है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। इसके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, पलवल और करनाल में जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के 74 नये मामले आये। इसके अलावा झज्जर में पांच और भिवानी में चार मामले आये।
राज्य के 19 अन्य जिलों में काेरोना का आज सुबह कोई मामला नहीं आया। राज्य में अब तक 96345 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 55366 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 40979 निगरानी में हैं। राज्य में अब तक 220370 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 203919 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 10709 पॉजिटिव पाये गये हैं जिनमें 7321 पुरूष, 3387 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है। 5742 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कुल 10709 पॉजिटिव मरीजों में से 5557 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 4991 हैं।
राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों और ठीक हुये मरीजों की संख्या गुरूग्राम में 4492(2525), फरीदाबाद 2237(918), सोनीपत 866(456), रोहतक 427(199), अम्बाला 273(155), पलवल 263(155), भिवानी 229(81), करनाल 218(107), हिसार 201(94), महेंद्रगढ़ 173(116), झज्जर 190(129), रेवाड़ी 148(12), नूंह 139(113), पानीपत 134(89), कुरूक्षेत्र 104(62), फतेहाबाद 93(57), पंचकूला में 87(40), जींद 87(36), सिरसा 83 (65), यमुनानगर 82(34), कैथल 68(52) और चरखी दादरी 60(43) हो गई है। राज्य में कोरोना ने अब तक 161 लोगों की जान ले ली है जिनमें 109 पुरूष और 52 महिलायें हैं। गुरूग्राम में 64, फरीदाबाद में 56, सोनीपत दस, रोहतक और पानीपत छह-छह, अम्बाला, भिवानी, करनाल, झज्जर और जींद तीन-तीन, पलवल दो तथा हिसार और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है।