चंडीगढ़। हरियाणा में आज कोरोना वायरस संक्रमण ने तीन और जानें लीं जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 392 हो गई है। इसके अलावा आज प्रदेश में संक्रमण के 794 नये मामले सामने आये जबकि 730 मरीज ठीक हुए।
प्रदेश सरकार की तरफ से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार हिसार, कुरुक्षेत्र और पंचकुला में एक-एक मरीज की मौत हुई है। नये आये मामलों में सर्वाधिक प्रभावित फरीदाबाद और गुरुग्राम से क्रमश: 219 और 121 मामले सामने आये हैं। कोरोना पॉजिटिव पाये गये अन्य लोगों में 81 रेवाड़ी से, 47 पानीपत से, 44 करनाल से, 39 रोहतक से, 32 अंबाला से, 28 कुरुक्षेत्र से, 25 यमुनानगर से 24 सोनीपत से, 19-19 पंचकुला पलवल से, 17-17 फतेहाबाद व हिसार से, 11 झज्जर से, दस जींद से, सात नूंह से, छह-छह कैथल व भिवानी से, पांच चरखीदादरी से और एक सिरसा से शामिल हैं।
ठीक होने वाले मरीजों में 270 फरीदाबाद से, 170 गुरुग्राम से और 62 सोनीपत से शामिल हैं।
प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक कोरोना संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 31332 हो गई है। इनमें से ठीक होने वालों की संख्या 24384 है और इस समय प्रदेश में 6556 सक्रिय मामले हैं।