कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सोमवार को एक महिला की मौत के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक दार्जिलिंग के कलिम्पोंग जिले की गोरूबथान निवासी 56 वर्षीया प्रवासी मजदूर में शनिवार की रात कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। एनआईसीईडी ने महिला मजदूर में संक्रमण की पुष्टि की थी।
महिला मजदूर को 26 मार्च को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनबीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था। वह अपनी बेटी का इलाज कराने सात मार्च को चेन्नई गई थी तथा 19 मार्च को वह अपनी बेटी के साथ चेन्नई से विमान के जरिये वापस लौटी थी।
कोरोना से संक्रमित महिला की आज सुबह एनबीएमसीएच में मौत हो गई। गौरतलब है कि बंगाल में इससे पहले भी कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि अब तक 18 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।