Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 96 हजार से अधिक मामले, सर्वाधिक 1209 की मौत - Sabguru News
होम India City News कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 96 हजार से अधिक मामले, सर्वाधिक 1209 की मौत

कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 96 हजार से अधिक मामले, सर्वाधिक 1209 की मौत

0
कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 96 हजार से अधिक मामले, सर्वाधिक 1209 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दिन ब दिन विकराल होती स्थिति के बीच लगातार दूसरे दिन नए मामलों और मृतकों की संख्या दोनों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान 96 हजार से अधिक नए मामले सामने आये तथा सबसे अधिक 1,209 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 96,551 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 45,62,415 हो गया। इस अवधि में 1,209 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 76,271 हाे गई। इस दौरान 70,880 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 35,42,664 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 24,462 बढ़कर 9,43,480 हो गए हैं।

देश में सक्रिय मामले 20.68 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.65 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 8,698 बढ़कर 2,61,798 हो गई तथा 495 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 28,282 हो गया। इस दौरान 14,253 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,00,715 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 67 बढ़ने से सक्रिय मामले 97,338 हो गए। राज्य में अब तक 4,702 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,35,647 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2,067 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,01,556 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6,937 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,22,454 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 2289 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 66317 हो गए हैं तथा इस महामारी से 4206 लोगों की मौत हुई है जबकि 221506 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 48482 हो गई है तथा 8154 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 429416 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 32195 सक्रिय मामले हैं और 940 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 119467 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। ओडिशा में सक्रिय मामले 30529 हो गए हैं और 591 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 108001 हो गई है। केरल में सक्रिय मामले 24292 हो गए तथा 396 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 72578 हो गई है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1643 बढ़ने से यह संख्या 25416 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4666 हो र्ग है तथा अब तक 175400 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23377 सक्रिय मामले हैं तथा 3771 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 166027 लोग स्वस्थ हुए हैं।

इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 18088 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 51906 हो गई है जबकि अब तक 2149 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 16198 हैं तथा 3164 लोगों की मौत हुई है और 90103 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 15239 हो गए हैं। राज्य में 785 लोगों की मौत हुई है जबकि 137544 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1661, राजस्थान में 1192, हरियाणा में 907, जम्मू-कश्मीर में 845, झारखंड में 517, छत्तीसगढ़ में 493, असम में 414, उत्तराखंड में 377, पुड्डुचेरी में 353, गोवा में 268, त्रिपुरा में 173, चंडीगढ़ में 83, हिमाचल प्रदेश में 66, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 51, मणिपुर में 44, लद्दाख में 36, मेघालय में 20, नागालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में नौ, सिक्किम में सात तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।