नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में दो दिन तक वृद्धि के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों में कुछ कमी आई है और 93,337 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 53 लाख के पार हो गया, जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान रिकॉर्ड 95,880 लोगों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वालों की संख्या 42 लाख से अधिक हो गई।
इसके साथ ही भारत कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या के मामले में अमरीका को पीछे छोड़ पहलेे नंबर पर आ गया है। दुनिया के सभी देशों की तुलना में भारत में कोरोना के सर्वाधिक मरीज ठीक हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 93,337 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 53,08,014 हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को 96,424 नए मामले सामने आये थे जबकि उससे पहले गुरुवार को रिकाॅर्ड 97,894 नए मामले सामने आए थे।
इस अवधि में रिकॉर्ड 95 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 42,08,431 हो गई है। इस दौरान 1247 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 85,619 हो गई है।
नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 3790 घटकर 10,13,964 हो गए हैं। देश में सक्रिय मामले 19.10 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 79.28 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.61 फीसदी है।
कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है और यह 862 घटकर 3,01,273 हो गयी तथा 440 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 31,791 हो गया। इस दौरान 22,078 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,34,432 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 410 मरीजों की कमी हुई है जिससे सक्रिय मामले 67,825 हो गये हैं तथा इस महामारी से 4869 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,70,094 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46506 हो गई है तथा 8685 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,75,717 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 30636 सक्रिय मामले हैं और 1025 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,37,508 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
ओडिशा में सक्रिय मामले 33092 हो गए हैं और 682 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,37,567 हो गई है। केरल में सक्रिय मामले 35795 हो गए तथा 501 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 90,085 हो गई है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 529 बढ़ने से यह संख्या 32250 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4907 हो गई है तथा अब तक 2,01,671 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24509 सक्रिय मामले हैं तथा 4242 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,90,021 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 21662 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 68,463 हो गयी है जबकि अब तक 2708 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 16076 हैं तथा 3286 लोगों की मौत हुई है और 1,00,974 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 12609 हो गए हैं। राज्य में 859 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,51,750 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1901, राजस्थान में 1308, हरियाणा में 1092, जम्मू-कश्मीर में 966, झारखंड में 602, छत्तीसगढ़ में 645, असम में 540, उत्तराखंड में 464, पुड्डुचेरी में 462, गोवा में 335, त्रिपुरा में 235, चंडीगढ़ में 113, हिमाचल प्रदेश में 111, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 52, मणिपुर में 52, लद्दाख में 48, मेघालय में 32, सिक्किम में 24, नागालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।