Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमण के 56 हजार से अधिक मामले, 1886 लोगों की मौत - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना संक्रमण के 56 हजार से अधिक मामले, 1886 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के 56 हजार से अधिक मामले, 1886 लोगों की मौत

0
देश में कोरोना संक्रमण के 56 हजार से अधिक मामले, 1886 लोगों की मौत
coronavirus update india recorded 1216 fresh covid 19 positive cases total number rises to 56342
coronavirus update india recorded 1216 fresh covid 19 positive cases total number rises to 56342
coronavirus update india recorded 1216 fresh covid 19 positive cases total number rises to 56342

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और 50 हजार से अधिक मामलों वाले विश्व भर के देशों में भारत अब 14वें स्थान पर है तथा कुल संक्रमितों की संख्या 56,342 हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस संक्रमण से अब तक 1886 लोगों की मौत हुई है जबकि 16,540 लोग इस बीमारी से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 1216 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 17974 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 43 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 694 हो गयी है। वहीं राज्य में 3301 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 387 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 7012 हो गयी है तथा 29 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 425 पर पहुंच गयी है तथा 1709 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटाें में 748 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 5980 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से एक और मरीज की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 66 पर पहुंच गया है जबकि अब तक कुल 1931 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 110 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 3427 हो गया। राज्य में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 97 हो गई है। तमिलनाडु में 580 नये संक्रमित मामले सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5409 हो गई तथा अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में इस वायरस की चपेट में अब तक 3352 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान आठ और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 193 हो गयी है और 1231 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 73 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3071 हो गई है तथा कोरोना से दो और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 62 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 1250 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या 1123 हो गयी तथा मृतकाें की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ और यह संख्या 29 पर बनी हुई है, जबकि 650 मरीज इस वायरस से ठीक हो गए हैं। केरल में इस अवधि में नया मामला सामने नहीं आया है और संक्रमितों की संख्या 503 हो गई है और मृतकों की संख्या में काेई बढ़ोतरी नहीं हुई है यह संख्या चार पर बनी हुई है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1847 और कर्नाटक में 705 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में कोरोना से मरने वालों की संख्या क्रमश: 38 और 30 हो गयी। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 793 हो गई है और एक व्यक्ति की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या नौ हो गयी। पश्चिम बंगाल में 151, पंजाब में 28, हरियाणा में सात और बिहार में पांच, झारखंड में तीन, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में दो-दो तथा मेघालय, असम और चंड़ीगढ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढें
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा : मालगाड़ी से कट कर 15 मजदूरों की मौत
अजमेर में दो नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज, आंकडा बढकर 189
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3453 पहुंची, एक मौत
इस कारण सिरोही में शुरू किया गया कोरोना पीड़ित का उपचार
अजमेर : नशे की हालत में धमका रहे थे खाकी वर्दी वाले, वीडियो वायरल
हिना में काम करना चाहती थी करिश्मा कपूर