Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना के 18 हजार से अधिक नये मामले - Sabguru News
होम Delhi देश में कोरोना के 18 हजार से अधिक नये मामले

देश में कोरोना के 18 हजार से अधिक नये मामले

0
देश में कोरोना के 18 हजार से अधिक नये मामले
coronavirus update india recorded 18222 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 18222 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 18222 fresh covid-19 positive cases in 24 hours

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम में 18 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं वहीं इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर 2.15 फीसदी रह गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,222 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 31 हजार से अधिक हो गया। इसी दौरान 19,253 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 56 हजार 651 हो गयी। सक्रिय मामले 1259 घटकर 2.24 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 228 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,50,798 हो गया है।

देश में रिकवरी दर 96.41 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 730 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या 53,006 हो गयी है। राज्य में 2890 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 18.58 लाख हो गया है वहीं 73 और मरीजों की मौत से मृतकों की 49,970 हो गयी है।

केरल में सक्रिय मामले 205 घटकर 64,434 रह गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों की तादाद 7.33 लाख हो गयी है जबकि 23 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3257 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 3779 रह गयी है। वहीं 10 और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,654 हो गयी है। दिल्ली में 6.14 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 310 बढ़कर 9448 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,134 हो गया है तथा अब तक 9.04 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 10 बढ़कर 2832 हो गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7127 लोगों की मौत हुई है और 8.74 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 252 कम होकर 11,535 रह गये। इस महामारी से 8469 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.71 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7432 रह गयी है तथा अभी तक 12,208 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.05 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 1972 रह गये हैं, वहीं 3.27 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1890 हो गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 178 घटकर 4822 रह गये हैं और 1563 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.83 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 231 कम होकर 8245 रह गये हैं और 9902 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.40 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 32 बढ़कर 3007 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.60 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5437 मरीजों की जान जा चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 204 कम हुए हैं और इनकी संख्या 8324 रह गयी है तथा अब तक 2.35 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3691 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 186 बढ़कर 9045 रह गये हैं। राज्य में 2.75 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 15 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3469 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 8149 रह गये हैं तथा 4335 लोगों की मौत हुई है और 2.38 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 186 घटकर 4075 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1428 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.49 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2943, राजस्थान में 2727, जम्मू-कश्मीर में 1907, उत्तराखंड में 1562, असम में 1059, झारखंड में 1043, हिमाचल प्रदेश में 955, गोवा में 744, पुड्डुचेरी में 636, त्रिपुरा में 388, मणिपुर में 364, चंडीगढ़ में 326, मेघालय में 143, सिक्किम में 129, लद्दाख में 127, नागालैंड में 83, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।