Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख के करीब - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख के करीब

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख के करीब

0
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख के करीब
coronavirus update india recorded 40425 fresh covid 19 positive cases total number rises to 1118043
coronavirus update india recorded 19459 fresh covid 19 positive cases total number rises to 548318
coronavirus update india recorded 19459 fresh covid 19 positive cases total number rises to 548318

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है और पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 19 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 19,459 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,48,318 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 380 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 16,475 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 12,010 रोगी ठीक हुए है , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,21,723 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,10,120 सक्रिय मामले हैं।

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 5493 मामले दर्ज किये गये और 156 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 और मृतकों की संख्या बढ़कर 7429 हो गयी है। राज्य में 86,575 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है और संक्रमण तथा मौत के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में 2889 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 83,077 तक पहुंच गया। इसी अवधि में 65 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2623 हो गयी। राजधानी में 52,607 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 82,275 पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 1079 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 45,537 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या मामले में चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 31,320 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 1808 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 22,800 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 22,147 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 660 लोगों की मौत हुई है जबकि 14,808 मरीज स्वस्थ हो गए है। राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 17,271 हो गयी है और अब तक 399 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13,611 लोग पूरी तरह ठीक हुए है।

पश्चिम बंगाल में 17,283 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 639 लोगों की मौत हुई है और अब तक 11,193 लोग स्वस्थ हुए हैं। हरियाणा में संक्रमितों की संख्या मध्य प्रदेश से ऊपर पहुंच गयी है, हालांकि मृतकों की संख्या अब भी मध्य प्रदेश से आधे से भी कम है। राज्य में 13,829 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 223 लोगों की मौत हुई है और अब तक 8917 लोग स्वस्थ हुए हैं। मध्य प्रदेश में 13,186 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 557 लोगों की इससे मौत हुई है जबकि 10,084 लोग स्वस्थ हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 13,190 और आंध्र प्रदेश में 13,241 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 207 और 169 है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7093 हो गई है और अब तक इससे 94 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से पंजाब में 133, बिहार में 60, उत्तराखंड में 38, केरल में 22, ओडिशा में 21 , छत्तीसगढ़ में 13, झारखंड में 12 , पुड्डुचेरी और असम में 10-10 , हिमाचल प्रदेश में नौ , चंडीगढ़ में छह, गोवा में तीन तथा त्रिपुरा, लद्दाख और मेघालय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।