Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में रिकवरी दर 96 प्रतिशत से पार सक्रिय मामलों की दर हुई ढायी फीसदी - Sabguru News
होम Delhi देश में रिकवरी दर 96 प्रतिशत से पार सक्रिय मामलों की दर हुई ढायी फीसदी

देश में रिकवरी दर 96 प्रतिशत से पार सक्रिय मामलों की दर हुई ढायी फीसदी

0
देश में रिकवरी दर 96 प्रतिशत से पार सक्रिय मामलों की दर हुई ढायी फीसदी
coronavirus update india recorded 21822 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 21822 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 21822 fresh covid-19 positive cases in 24 hours

नई दिल्ली। देश में कोरोना की महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 96 प्रतिशत से अधिक हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर लगातार घटते हुए ढाई फीसदी पर आ गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 21,822 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ दो लाख 66 हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 26,139 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 98.60 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.04 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 4616 घटकर 2.57 लाख पर आ गये और इनकी दर 2.51 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 299 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,738 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 533 बढ़कर 65,572 हाे गये है। वहीं मृतकों की संख्या 3042 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6.87 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलाें में 1466 की गिरावट आयी है और इनकी संख्या 54,206 रह गयी है। वहीं 18.24 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 90 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,463 हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनकी संख्या 284 कम होकर 5838 रह गयी। वहीं 21 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,523 हो गयी है। दिल्ली में 6.08 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,629 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,081 हो गया है तथा अब तक करीब 8.94 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3256 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7104 लोगों की मौत हुई है और 8.71 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 189 कम होकर 14,155 रह गये। इस महामारी से 8352 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.62 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8615 रह गयी है तथा अभी तक 12,109 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.96 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 2332 रह गयी है, वहीं करीब 3.25 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1871 हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले 96 बढ़कर 5974 हो गये हैं और 1541 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.78 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 12,381 रह गये हैं और 9683 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.28 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 28 बढ़कर 65 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.57 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5331 लोगों की मौत हो चुकी है।मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 9387 रह गयी है तथा अब तक 2.27 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3595 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 533 कम होकर 11,939 रह गये हैं। राज्य में 2.63 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 14 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3350 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 9979 रह गये हैं तथा 4302 लोगों की मौत हुई है और 2.29 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 141 घटकर 4799 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1393 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.45 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2899, राजस्थान में 2689, जम्मू-कश्मीर में 1880, उत्तराखंड में 1504, असम में 1043, झारखंड में 1027, हिमाचल प्रदेश में 931, गोवा में 737, पुड्डुचेरी में 633, त्रिपुरा में 385, मणिपुर में 354, चंडीगढ़ में 316, मेघालय में 139, लद्दाख में 127, सिक्किम में 127, नागालैंड में 79, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।