Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना के नये मामलों में कमी का सिलसिला बरकरार - Sabguru News
होम Delhi देश में कोरोना के नये मामलों में कमी का सिलसिला बरकरार

देश में कोरोना के नये मामलों में कमी का सिलसिला बरकरार

0
देश में कोरोना के नये मामलों में कमी का सिलसिला बरकरार
coronavirus update india recorded 22273 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 22273 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 22273 fresh covid-19 positive cases in 24 hours

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट के साथ इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों में कमी का सिलसिला बरकरार है।

संक्रमण के दैनिक मामले गत गुरुवार को 24 हजार से अधिक आये थे लेकिन शुक्रवार को इनकी संख्या करीब 23 हजार हो गयी और शनिवार को 22 हजार के आसपास आ गयी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,273 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ एक लाख 69 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 22,274 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 97.40 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.78 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 252 घटकर 2.81 लाख पर आ गये और इनकी दर 2.77 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 251 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,343 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1933 सक्रिय मामले बढ़े हैं और सबसे ज्यादा 71 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57,955 हो गयी है, वहीं करीब 18.06 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,129 हो गया है।

केरल में भी 875 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 64,203 हो गयी। वहीं मृतकों की संख्या 2930 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6.64 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान इनकी संख्या 642 कम होकर 7267 रह गयी। वहीं 30 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,414 हो गयी है। दिल्ली में 6.03 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 13,527 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,044 पर पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.88 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3861 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7091 लोगों की मौत हुई है और 8.69 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले बढ़कर 16,159 हो गये हैं। इस महामारी से 8279 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.55 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9129 रह गयी है तथा अभी तक 12,048 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.90 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 2636 रह गयी है, वहीं करीब 3.23 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1853 हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6618 रह गये हैं और 1529 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.76 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 14,749 रह गये हैं और 9536 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.20 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 4707 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.54 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5269 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 10,461 रह गयी है तथा अब तक 2.22 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3536 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 14,759 रह गये हैं और 2.55 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3263 मरीज जान गंवा चुके हैं।

गुजरात में सक्रिय मामले 10,631 रह गये हैं तथा 4268 लोगों की मौत हुई है और 2.25 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 70 बढ़कर 5504 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1373 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.42 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2858, राजस्थान में 2657, जम्मू-कश्मीर में 1861, उत्तराखंड में 1463, असम में 1033, झारखंड में 1016, हिमाचल प्रदेश में 902, गोवा में 728, पुड्डुचेरी में 629, त्रिपुरा में 385, मणिपुर में 344, चंडीगढ़ में 314, मेघालय में 135, लद्दाख में 126 सिक्किम में 125, नागालैंड में 77, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।