Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना सक्रिय मामलों की दर गिरकर तीन प्रतिशत - Sabguru News
होम Delhi देश में कोरोना सक्रिय मामलों की दर गिरकर तीन प्रतिशत

देश में कोरोना सक्रिय मामलों की दर गिरकर तीन प्रतिशत

0
देश में कोरोना सक्रिय मामलों की दर गिरकर तीन प्रतिशत
coronavirus update india recorded 24337 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 24337 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 24337 fresh covid-19 positive cases in 24 hours

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का असर कम होने से इसके मरीजों की संख्या लगातार घट रही है और अब इनकी दर तीन प्रतिशत रह गयी है।

इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ते हुए 96 लाख के पार पहुंच गयी है तथा स्वस्थ होने वालों की दर 95.53 प्रतिशत हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24,337 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 55 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 25,709 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96.06 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.53 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 1, 372 कम होकर 3.03 लाख पर आ गये और इसकी दर 3.02 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 333 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,810 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले 1649 महाराष्ट्र में बढ़े, जबकि 2024 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 63,867 हो गयी है, वहीं करीब 17.84 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में 98 मरीजों की मौत हुयी है, जिसके बाद मृतकों आंकड़ा बढ़कर 48,746 हो गया है।

केरल में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 1210 बढ़े हैं, जबकि 4471 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 61,768 हो गये हैं तथा 30 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2816 हो गयी। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6.41 लाख हो गयी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 210 कम होकर 10,148 रह गयी। वहीं 32 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,277 हो गयी है। दिल्ली में 5.96 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 127 बढ़कर 14,516 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,009 पर पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.83 लाख हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 4202 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7076 लोगों की मौत हुई है और 8.67 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 348 सक्रिय मामले घटे हैं और इनकी संख्या 17,245 रह गयी है। इस महामारी से 8196 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.49 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9593 रह गयी है तथा अभी तक 11,983 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.85 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले 2750 रह गये हैं और 1836 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.21 लाख से अधिक हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6590 रह गए हैं और 1515 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.73 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 17,771 रह गये हैं और 9360 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.09 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 5618 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.52 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5201 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 11,318 रह गयी है तथा अब तक 2.16 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3481 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 16,558 हो गये हैं और 2.47 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3181 मरीज जान गंवा बैठे हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 11,940 रह गये हैं तथा 4234 लोगों की मौत हुई है और 2.19 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 5140 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1352 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.39 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2821, राजस्थान में 2617, जम्मू-कश्मीर में 1841, उत्तराखंड में 1413, असम में 1017, झारखंड में 1010, हिमाचल प्रदेश में 876, गोवा में 721, पुड्डुचेरी में 626, त्रिपुरा में 380, मणिपुर में 337, चंडीगढ़ में 308, मेघालय में 134, लद्दाख में 124, सिक्किम में 124, नागालैंड में 73, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55, मिजोरम में सात तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।