Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोराना के सक्रिय मामलों की दर पौने चार प्रतिशत से नीचे - Sabguru News
होम Latest news देश में कोराना के सक्रिय मामलों की दर पौने चार प्रतिशत से नीचे

देश में कोराना के सक्रिय मामलों की दर पौने चार प्रतिशत से नीचे

0
देश में कोराना के सक्रिय मामलों की दर पौने चार प्रतिशत से नीचे
coronavirus update india recorded 29398 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 29398 fresh covid-19 positive cases in 24 hours
coronavirus update india recorded 29398 fresh covid-19 positive cases in 24 hours

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामले घटने-बढ़ने के क्रम के बीच स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामलाें की संख्या घट रही है तथा इनकी दर पौने चार प्रतिशत से कम हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 29,398 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.96 लाख हो गये। इस दौरान 37,528 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 92.90 लाख हो गयी है तथा सक्रिय मामले 8544 की कमी से 3.63 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 414 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,42,186 हो गया है।

देश में कोरोना मामलों की रिकवरी दर 94.84 और सक्रिय मामलों की दर 3.71 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में सर्वाधिक 5076 मरीज कोरोना से मुक्त हुए और सक्रिय मामले सबसे अधिक 3850 यहीं कम हुए। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 19,225 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,912 पहुंच गया है तथा अब तक 8.66 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

महाराष्ट्र में 5068 मरीज स्वस्थ हुए हालांकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक 70 यहीं रही। राज्य में सक्रिय मामले अब 73,001 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,972 हो गया है, वहीं अभी तक 17.47 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1793 कम होकर 18,753 रह गयी। यहां अब तक 9874 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.72 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.91 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले 403 बढ़कर 59,663 हो गये हैं जबकि 2533 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 5237 रह गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 7047 लोगों की मौत हुई है और 8.61 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 143 बढ़कर 20,801 हो गये हैं तथा इस महामारी से 8011 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.32 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 10,392 हो गयी है तथा अभी तक 11,853 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.72 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 2978 रह गये हैं और 1794 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.17 लाख से अधिक हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले 107 बढ़कर 7604 हो गये हैं और 1485 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.67 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 23,451 रह गये हैं और 8916 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.81 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 98 की बढ़त के साथ 7423 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.46 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5007 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 13,226 हाे गये हैं तथा अब तक दो लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3373 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 432 कम होकर 19,346 रह गये हैं और 2.30 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3054 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 13,820 रह गये हैं तथा 4135 लोगों की मौत हुई है और दो लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 145 बढ़कर 5499 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1307 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.33 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2676, राजस्थान में 2500, जम्मू-कश्मीर में 1775, उत्तराखंड में 1332, असम में 999, झारखंड में 993, हिमाचल प्रदेश में 773, गोवा में 703, पुड्डुचेरी में 617, त्रिपुरा में 374, मणिपुर में 318, चंडीगढ़ में 298, मेघालय में 123, लद्दाख में 122, सिक्किम में 118, नागालैंड में 68, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।