Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना से एक दिन में करीब 23 हजार हुए स्वस्थ - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना से एक दिन में करीब 23 हजार हुए स्वस्थ

देश में कोरोना से एक दिन में करीब 23 हजार हुए स्वस्थ

0
देश में कोरोना से एक दिन में करीब 23 हजार हुए स्वस्थ
coronavirus update india recorded 55602 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2322755
coronavirus update india recorded 34956 fresh covid 19 positive cases total number rises to 1003832
coronavirus update india recorded 34956 fresh covid 19 positive cases total number rises to 1003832

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटे में राहत की बात यह रही कि इस महामारी से लगभग 23 हजार लोग रोगमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 6.35 लाख के पार पहुंच गयी।

यह पहली बार है जब देश में एक दिन में 22,942 लोग स्वस्थ हुए हैं और यह राहत भरी खबर ऐसे दिन आयी जिस दिन संक्रमण के नये मामलों का आंकड़ा रिकॉर्ड 34,956 आने से संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गयी है। दस लाख का अंकड़ा पार करने वाला भारत तीसरा देश है। पहले स्थान पर अमेरिका है जहां सबसे अधिक 35,74,371 मामले और दूसरे स्थान पर स्थित ब्राजील में 20,1,2515 मामले हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,03,832 तथा मृतकों की संख्या 687 बढ़कर 25,602 हो गयी है। अब तक कुल 6,35,757 रोगमुक्त हो चुके हैं तथा देश में कोरोना संक्रमण के 3,42,473 सक्रिय मामले हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने के कारण स्थिति में सुधार होता दिख रहा है लेकिन महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या जहां 2.84 लाख से अधिक, तमिलनाडु में करीब 1.56 लाख और दिल्ली में 1.18 लाख से अधिक हो गयी है, वहीं कर्नाटक 50 हजार से अधिक संक्रमितों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में इस दौरान संंक्रमण के 8,641 नये मामले सामने आये और 266 लोगों की मौत हुई। वहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 2,84,281 और मृतकों की संख्या 11,194 है, वहीं 1,58,140 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में इस दौरान संक्रमण के 4,549 मामले सामने आये और 69 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,56,369 और मृतकों का आंकड़ा 2,236 हो गया है। राज्य में 1,07,416 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में अब तक 1,18,645 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3545 हो गयी है। यहां अब तक 97,693 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक संक्रमितों की संख्या के मामले में गुजरात को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में 51,422 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1,032 लोगों की इससे मौत हुई है। वहीं 19,729 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। देश का पश्चिमी राज्य गुजरात संक्रमण के मामले में पांचवें स्थान पर आ गया है, लेकिन मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर है। गुजरात में 45,481 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2,089लोगों की मौत हुई है। राज्य में 32,103 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 43,441 मामले सामने आए हैं तथा इस महामारी से 1046 लोगों की मौत हुई है जबकि 26,675 मरीज ठीक हुए हैं।

एक और दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में भी कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41,018 हो गयी है और 396 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 27,295 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण यह सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूची में पश्चिम बंगाल से ऊपर आ गया है। राज्य में 38,044 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मरने वालों की संख्या 492 हो गयी है, जबकि 19,393 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में 36,117 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 1023 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 21,415 लोग स्वस्थ हुए हैं। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 27,174 हो गयी है और अब तक 538 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19,970 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। हरियाणा में 24,002 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 322 लोगों की मौत हुई है।

इस महामारी से मध्य प्रदेश में 689, पंजाब में 230, जम्मू-कश्मीर में 222, बिहार में 197, ओडिशा में 79, उत्तराखंड में 50, असम में 48, झारखंड में 42, केरल में 37, पुड्डुचेरी में 22, छत्तीसगढ़ में 21, गोवा में 19 , हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में 11, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में तीन, मेघालय, दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो तथा लद्दाख में एक व्यक्ति की मौत हुई है।