Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना मामले साढ़े 22 लाख के पार - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना मामले साढ़े 22 लाख के पार

देश में कोरोना मामले साढ़े 22 लाख के पार

0
देश में कोरोना मामले साढ़े 22 लाख के पार
coronavirus update india recorded 36652 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2255039
coronavirus update india recorded 36652 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2255039
coronavirus update india recorded 36652 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2255039

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की दिनोंदिन विकट होती स्थिति के बीच सोमवार को देर रात तक 36 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या साढ़े 22 लाख पार गयी तथा 650 और लोगों की मौत होने से मृतकाें की तादाद 45 हजार से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है मरीजों के स्वस्थ होने की दर 69 फीसदी से अधिक हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 36,652 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,55,039 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 45,224 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के बावजूद संक्रमण के नये मामले बढ़ने से देश में इस दौरान सक्रिय मामलों में 5,030 की बढ़ोतरी हुई जिससे इनकी संख्या 6,39,975 हो गयी है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान 36,652 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 15,70,293 पर पहुंच गयी। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 69.54 फीसदी हो गयी जो रविवार तक 69.21 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर महज 2.0 फीसदी पर ही बनी रही।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 54,859 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 15,35,743 हो गयी थी। इसी अवधि में 1007 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,386 हाे गयी। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,34,945 रह गयी थी।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 9,198 नये मामले, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 7,665 मामले, एक अन्य दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में 5,914, कर्नाटक में 4267 मामले, उत्तर प्रदेश में 4,113 मामले , बिहार में 3,021 मामले, ओडिशा में 1,528 मामले तथा तेलंगाना में 1,256 नये मामले सामने आये। राजधानी दिल्ली के लिए राहत की बात यह रही कि सोमवार को फिर से एक हजार से कम यानी 707 नये मामले दर्ज किये गये जबकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90 फीसदी के पार चली गयी।

सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,198 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 5,24,513 हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 6,711 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 3,58,421 हो गयी यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 68.33 फीसदी पहुंच गयी। इस दौरान 293 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,050 हो गयी है।

महाराष्ट्र में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,47,735 हो गयी जो रविवार को 1,45,558 रही थी। यानी सक्रिय मामलों में 2170 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गयी जो चिंता का विषय है।

आंध्र प्रदेश में 7600 से अधिक नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 2,35,525 हो गयी तथा इस दौरान 80 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2,116 पहुंच गया है। इस अवधि में 6,924 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की तादाद 1,45,636 तक पहुंच गयी है। सूत्रों के मुताबिक आज 661 मामलों की बढ़ोतरी के साथ कुल 87,773 सक्रिय मामले हैं जो रविवार को 87,112 थे।