Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78003 हुई, 26,235 संक्रमणमुक्त - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78003 हुई, 26,235 संक्रमणमुक्त

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78003 हुई, 26,235 संक्रमणमुक्त

0
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78003 हुई, 26,235 संक्रमणमुक्त
51911 deaths and 2702743 lakh infected with corona in india
coronavirus update India recorded 3722 fresh covid 19 positive cases total number rises to 78003
coronavirus update India recorded 3722 fresh covid 19 positive cases total number rises to 78003

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3722 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 78003 हो गयी। इसी अवधि में 134 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 2549 पर पहुंच गया और 1849 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 26,235 हो गयी।

संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार होने के बाद भारत 50 हजार से अधिक संक्रमण के आंकड़ों वाले देशों की सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 78,003 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2549 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 26,235 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और यहां की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में 25922 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 975 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में 5547 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 9267 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 566 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 3562 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। तमिलनाडु में भी कोविड-19 संक्रमितों की संख्या नौ हजार के पार होकर 9227 तक पहुंच गई है तथा इस वायरस से 64 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2176 लोग इस संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या आठ हजार के करीब पहुंच गई है अब तक 7998 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20 मरीजों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 106 पर पहुंच गया है और 2858 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

राजस्थान में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के पार हो गयी है और यह आंकड़ा 4328 तक पहुंच गया है तथा 121 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में 2459 लोग कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 3729 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 83 हो गयी है। वहीं 1902 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 2290 लोग संक्रमित है तथा 207 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 702 लोग ठीक हुए है। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 1367 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में जहां कोरोना से 34 लोगों की जान गई है। वहीं 940 लोग अब तक ठीक हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 2137 और कर्नाटक में 950 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 47 और 33 हो गयी है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 971 हो गई है और 11 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 32, हरियाणा में 11 और बिहार में सात, केरल में चार, झारखंड, चंडीगढ़ और ओडिशा में तीन-तीन, हिमाचल प्रदेश और असम में दो-दो तथा मेघालय, पुड्डचेरी और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हुई है।