Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए केस, आंकडा 19.64 लाख पहुंचा - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए केस, आंकडा 19.64 लाख पहुंचा

देश में कोरोना संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए केस, आंकडा 19.64 लाख पहुंचा

0
देश में कोरोना संक्रमण के 56 हजार से अधिक नए केस, आंकडा 19.64 लाख पहुंचा
coronavirus update india recorded 52050 fresh covid 19 positive cases total number rises to 1964573
coronavirus update india recorded 52050 fresh covid 19 positive cases total number rises to 1964573
coronavirus update india recorded 52050 fresh covid 19 positive cases total number rises to 1964573

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में 56 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 19.64 लाख के पार हो गई है तथा 904 लोगों की मौत से मृतकाें की संख्या 40,699 पर पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 52,050 लोगों के संक्रमित होने से संक्रमितों की संख्या 19,64,537 हो गई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 46,121 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 13,28,337 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की दर 67.62 प्रतिशत पर पहुंच गई है और मृत्यु दर 2.07 प्रतिशत है।

नौ राज्यों में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने के बावजूद देश में सक्रिय मामले 9,257 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 5,95,501 हो गई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 3810, आंध्र प्रदेश में 1322 और बिहार में 908 सक्रिय मामले बढ़े हैं वहीं तमिलनाडु में 968, राजस्थान में 437 और उत्तराखंड में 143 सक्रिय मामले कम हुए हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 3,810 बढ़ने से सक्रिय मामले 1,46,268 हो गए तथा 334 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 16,476 हो गया। इस दौरान 6165 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,05,521 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 1322 बढ़ने से सक्रिय मामले 80,426 हो गए हैं। राज्य में अब तक 1681 लोगों की मौत हुई है तथा कुल 104354 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 112 बढ़ी है और यहां अब 73,966 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 100 बढ़कर 2804 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 74679 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामले 968 घटकर 54,184 रह गये हैं तथा 4461 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 2,14,815 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमितों की संख्या एक लाख से 1,04,388 अधिक हो गई है। इस दौरान मरीजों की संख्या 751 बढ़ी है जिससे 41,973 सक्रिय मामले हो गये हैं तथा इस महामारी से 1857 लोगों की मौत हुई है जबकि 60,558 मरीज ठीक हुए हैं।

देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 22,992 सक्रिय मामले हैं तथा 1,846 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 58,962 लोग स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामलों में इसके बाद बिहार का स्थान है, जहां यह संख्या 22,001 हो गई है। राज्य में 355 लोगों की मौत हुई है जबकि 42,414 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 20,358 सक्रिय मामले हैं और 589 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि 52,103 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 14,680 रह गये हैं तथा 2,556 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 49,433 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई दिनों के बाद सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 175 बढ़कर 10,072 हो गए हैं। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4044 हो गयी है तथा अब तक 1,26,116 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 929, राजस्थान में 745, पंजाब में 491, हरियाणा में 455, जम्मू-कश्मीर में 426, ओडिशा में 225, झारखंड में 136, असम में 121, उत्तराखंड में 98, केरल में 94, छत्तीसगढ़ में 71, गोवा में 64, पुड्डुचेरी में 65, त्रिपुरा में 31, चंडीगढ़ में 20, हिमाचल प्रदेश और अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 14, लद्दाख और मणिपुर में सात-सात, नागालैंड में छह, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है।