नई दिल्ली। देश में शुक्रवार रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 फीसदी हो गई है।
विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक कोरोना वायरस के 52,633 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,12,245 हो गयी। इसके साथ-साथ आज कोरोना वायरस से 861 लोगों की मौत होने के बाद आब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,005 हो गयी है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान 45,613 और कोरोना संक्रमितों के के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस संक्रमण से मुक्त हाेने वालों की संख्या बढ़कर 17,96,249 हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.17 फीसदी हो गई।
देश में आज लगातार 16वां दिन है जब एक दिन में कोरोना वायरस के मामले 50,000 से अधिक आये हैं।
इस बीच देश में लोगों की कोरोना वायरस की जांच में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और गुरुवार को 8,48,728 सैंपलों की जांच की गई, जो कि अब तक एक दिन में की गई सबसे अधिक जांच है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में गुरुवार तक 2,76,94,416 सैंपलों की जांच की गई है।
इस बीच आज आज उच्चतम न्यालय ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी से निपटने में केंद्र सरकार के कथित कुप्रबंधन की जांच के लिए जांच आयोग गठित करने के पक्ष में नहीं है।
दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जानकारी दी कि उनकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन वह अभी कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। शाह को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद तीन अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 12,608 नये मामले, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 8,943 मामले, कर्नाटक में 7,908 मामले, तमिलनाडु में 5,890 मामले, उत्तर प्रदेश में 4,512 मामले , बिहार में 3,911 मामले, पश्चिम बंगाल में 3,035, ओडिशा में 1,977, केरल में 1,569 तथा राजधानी दिल्ली में 1192 नये मामले सामने आये।
महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड 12,608 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार रात बढ़कर 5,72,734 हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान
10,484 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी चार लाख को पार कर 4,01,442 हो गयी।
इस दौरान 364 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,427 हो गयी है। राज्य में मरीजों के
स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़कर 70 फीसदी पहुंच गयी जो गुरुवार को 69.79 प्रतिशत रही थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर भी घटकर 3.39 प्रतिशत पर आ गई।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में वृद्धि चिंता का सबब बनी हुई है। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,51,555 रही।
आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजाें की संख्या में 900 से अधिक की कमी आई है और सक्रिय मामले 89,907 हो गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 8943 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 2,73,085 हो गयी है। इस दौरान 97 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2475 पहुंच गया है। इस अवधि में 9779 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की तादाद 1,80,703 तक पहुंच गयी है।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 7908 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर बढ़कर 2,11,108 हो गयी है। इस दौरान 6940 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या एक लाख को पार कर 1,28,182 हो गयी है।
इसी अवधि में 104 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,717 हो गयी है और राज्य में सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है। आज राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 79,199 हो गये।
तमिलनाडु में कोरोना के 5890 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,26,245 हो गयी है। इस दौरान 5556 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2,67,015 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर 81 फीसदी से अधिक पहुंच गयी है। चिंता की बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में 217 की बढ़ोतरी हुई है जिससे सक्रिय मामले 53,716 हो गये हैं। राज्य में इसी अवधि में 117 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5514 हो गयी है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी है जिससे सक्रिय मामले 50 हजार के पार होकर 50,426 हो गये हैं तथा इस महामारी से 2335 लोगों की मौत हुई है जबकि 92,526 मरीज ठीक हुए हैं।
सक्रिय मामलों में इसके बाद बिहार का स्थान है, जहां यह संख्या बढ़कर 32,562 हो गयी है। राज्य में 500 लोगों की मौत हुई है जबकि 65,307 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।
देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 26,850 सक्रिय मामले हैं तथा 2319 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 81,189 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 23,438 सक्रिय मामले हैं और 674 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 64,284 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 14,201 रह गए हैं तथा 2,746 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 59,622 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले बढ़कर 11,366 हो गये हैंसं जबकि संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4178 हो गयी है तथा अब तक 1,35,108 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1081, राजस्थान में 845, पंजाब में 731, हरियाणा में 518, जम्मू-कश्मीर में 520, ओडिशा में 377, झारखंड में 209, असम में 169, उत्तराखंड में 143, केरल में 130, छत्तीसगढ़ में 115, पुड्डुचेरी में 102, गोवा में 91, त्रिपुरा में 44, चंडीगढ़ में 28, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 21, हिमाचल प्रदेश में 18, मणिपुर में 13, लद्दाख में नौ, नागालैंड में सात, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है।