Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना मामले 27.60 लाख के करीब, रिकवरी दर 73 फीसदी के पार - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना मामले 27.60 लाख के करीब, रिकवरी दर 73 फीसदी के पार

देश में कोरोना मामले 27.60 लाख के करीब, रिकवरी दर 73 फीसदी के पार

0
देश में कोरोना मामले 27.60 लाख के करीब, रिकवरी दर 73 फीसदी के पार
coronavirus update india recorded 55870 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2759937
coronavirus update india recorded 55870 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2759937
coronavirus update india recorded 55870 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2759937

नई दिल्ली। देश में मंगलवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 58 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 27.60 लाख के करीब पहुंच गयी तथा 1060 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की तादाद 53 हजार के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 73 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 55,870 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 27,59,937 हो गयी तथा मृतकों की संख्या 52,985 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की अपेक्षा नये मामलों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में फिर से आज 1,159 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे इनकी संख्या बढ़कर 6,74,325 हो गयी।

राहत की बात यह है कि इस दौरान 55,870 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों की संख्या भी 20,32,118 पर पहुंच गयी। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 73.62 प्रतिशत पहुंच गयी जो सोमवार को 73.07 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.91 फीसदी रह गयी।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 11,119 मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9652, कर्नाटक में 7665, तमिलनाडु में 5,709, उत्तर प्रदेश में 4218, बिहार में 3257, पश्चिम बंगाल में 3175, ओडिशा में 2239, केरल में 1758, पंजाब में 1705 तथा गुजरात में 1126 नये मामले सामने आये।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,119 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 6,15,477 हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 9,356 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4,37,870 लाख के करीब आ गयी, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71.14 फीसदी हो गयी है। इस दौरान रिकॉर्ड 422 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 हो गयी है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक वृद्धि के साथ बढ़कर 71.14 प्रतिशत हो गयी जो सोमवार को 70.90 फीसदी थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर आंशिक बढ़कर 3.36 प्रतिशत पर आ गई। चिंता की एक और बात यह है कि राज्य में आज सक्रिय मामलों में 1,340 की वृद्धि दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,56,608 रही जो सोमवार को 1,55,268 थी।

आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 85,130 हो गए है। पिछले 24 घंटों के दौरान 9,652 नये मामले सामने आने से आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,06,261 हो गयी है। इस दौरान 88 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2,820 पहुंच गया है। इस अवधि में 9,211 मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या दो लाख के पार होकर 2,18,311 तक पहुंच गयी है।

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर बढ़कर 2,33,283 हो गयी है। संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 1,48,562 हो गयी है और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,071 हो गयी है और राज्य में सक्रिय मामले 80,641 है।
तमिलनाडु में कोरोना के 5,709 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,654 हो गयी है। इस दौरान 5,850 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2,89,787 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 53,860 सक्रिय मामले हैं। राज्य में इसी अवधि में 121 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,007 हो गयी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 50,242 हो गये हैं तथा इस महामारी से 2585 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,09,607 मरीज ठीक हुए हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1374 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,54,741 हो गई। इसी अवधि में 12 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4226 हो गया। दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर अब 90.11 फीसदी हो गई है।

सक्रिय मामलों में इसके बाद देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27,535 सक्रिय मामले हैं तथा 2,528 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 92,690 लोग स्वस्थ हुए हैं।

इसके बाद बिहार का स्थान है, जहां यह संख्या कम हो कर 28,576 हो गयी है। राज्य में 558 लोगों की मौत हुई है जबकि 80,740 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 21,024 सक्रिय मामले हैं और 711 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 72,202 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 14,312 रह गए हैं तथा 2,820 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 63,810 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्यप्रदेश में 1141, राजस्थान में 898, पंजाब में 898, हरियाणा में 557, जम्मू-कश्मीर में 561, ओडिशा में 415, झारखंड में 256, असम में 197, उत्तराखंड में 164, केरल में 176, छत्तीसगढ़ में 158, पुड्डुचेरी में 123, गोवा में 116, त्रिपुरा में 62, चंडीगढ़ में 30, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 29, हिमाचल प्रदेश में 18, मणिपुर में 18, लद्दाख में 14, नागालैंड में सात, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में दो लोगों की मौत हुई है।