Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमित 44 लाख के पार - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना संक्रमित 44 लाख के पार

देश में कोरोना संक्रमित 44 लाख के पार

0
देश में कोरोना संक्रमित 44 लाख के पार
coronavirus update india recorded 60169 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 60169 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 60169 fresh covid 19 positive cases

नई दिल्ली। देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 60 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 44.27 लाख से अधिक हो गया लेकिन राहत की बात यह रही कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77 फीसदी से अधिक हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज 60,169 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,27,605 हो गयी है। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ। देश में 50,303 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 34,46,330 हो गयी है। इसी अवधि में 639 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 74,562 हो गयी है।

संक्रमण के मामले में अब भारत कोरोना वायरस से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 63.64 लाख के पार पहुंच गयी है और अब तक 1,89,972 लोगों की इससे जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में अब तीसरे नंबर पर स्थित ब्राजील में अब तक 41.62 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि 1.27 लाख के लोगों की मौत हो गयी है। मौत के मामले में ब्राजील अब भी दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। आज 8,717 मरीजों की बढ़ोतरी होने से सक्रिय मामलों की संख्या नौ लाख के पार 9,06,111 हो गयी।

देश में सक्रिय मामले 20.46 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 77.83 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.68 फीसदी है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 77.79 प्रतिशत से बढ़कर आज 77.83 फीसदी पर पहुंच गयी।
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 10,418 नये मामले सामने आने और इस दौरान 9,842 मरीजों के स्वस्थ हुए है। सक्रिय मामले बढ़कर 97,271 हो गए। राज्य में अब तक 4634 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि रोग मुक्त लोगों की संख्या सवा चार लाख को पार कर 4,25,604 हो गयी है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 9540 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या चार लाख को पार कर 4,21,730 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 99,470 है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 6880 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,15,433 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में आज 6860 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना मौत के मामले मेें देश में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में सक्रिय मामले 50,210 हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 8015 हो गयी है। वहीं राज्य में अब तक 4,16,715 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 64,028 हो गये हैं तथा इस महामारी से 4112 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,16,901 मरीज ठीक हुए हैं।

तेलंगाना में आज कोरोना के 2479 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,642 हो गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 31,654 हो गए हैं और अब तक 916 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,15,072 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3107 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,90,063 हो गयी लेकिन इस दौरान 2,967 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 23,341 रह गयी। राज्य में महामारी से अब तक 3,730 लोगों की मौत हुई है जबकि अब तक 1,62,992 लोग स्वस्थ हुए हैं।
ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 3,748 नये मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 29,202 हो गये हैं और 633 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 105,295 हो गयी है।

केरल में आज कोरोना के 3402 नये मामले सामने आने और 2058 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामले बढ़कर 24,550 हो गये। राज्य में अब तक 385 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 70,917 हो गयी है।

बिहार में सक्रिय मामले घटकर 15,2192 हो गए हैं। राज्य में अब तक 775 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,35,791 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

गुजरात में सक्रिय 16,230 हैं तथा 3,150 लोगों की मौत हुई है और 88,915 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 17,065 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 50,558 हो गयी है जबकि अब तक 2,061 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज 2137 नये मामले सामने आए है। पंजाब में अब तक 69,684 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

दिल्ली सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 4039 मामले सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्‍या दिल्ली में दो लाख के पार 201174 हो गई है।

इस दौरान बीमारी 2623 मरीज ठीक हुए है। अब तक कुल 1,72,763 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यहां कोरोना से अब तक 4638 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में रिकॉर्ड 54,517 टेस्ट हुए, वहीं इस दौरान 20 मरीजों की मौत हुई।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1609, राजस्थान में 1164, जम्मू-कश्मीर में 832, हरियाणा में 882, झारखंड में 496, असम में 396, छत्तीसगढ़ में 407, उत्तराखंड में 360, पुड्डुचेरी में 347, गोवा में 262, त्रिपुरा में 161, चंडीगढ़ में 77, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 50, हिमाचल प्रदेश में 59, लद्दाख में 35, मणिपुर में 40, नागालैंड में आठ, मेघालय में 17, अरुणाचल प्रदेश में नौ, सिक्किम में सात तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।