Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में एक दिन में रिकार्ड 62 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ - Sabguru News
होम Breaking देश में एक दिन में रिकार्ड 62 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ

देश में एक दिन में रिकार्ड 62 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ

0
देश में एक दिन में रिकार्ड 62 हजार से अधिक मरीज हुए स्वस्थ
coronavirus update india recorded 62282 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2905823
coronavirus update india recorded 62282 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2905823
coronavirus update india recorded 62282 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2905823

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की बढ़ती विकरालता के बीच एक दिन में रिकार्ड 62 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं हालांकि संक्रमण के 68 हजार से अधिक नये मामलों के कारण सक्रिय मामले भी बढ़े हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 62,282 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 21,58,946 हो गयी है। इस दौरान हालांकि संक्रमण के 68,898 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामले 5633 बढ़ गये। देश में संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गयी है तथा सक्रिय मामले 6,92,028 हो गये हैं।

देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 983 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 54,849 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 23.82 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 74.30 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.89 प्रतिशत है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2078 बढ़कर 1,62,806 हो गयी तथा 326 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,359 हो गया। इस दौरान 12,243 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,59,124 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 452 बढ़ने से सक्रिय मामले 87,177 हो गये। राज्य में अब तक 3001 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8846 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,35,218 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 1052 बढ़ी है और यहां अब 82,165 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 102 बढ़कर 4429 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,70,381 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 128 बढ़कर 53,283 हो गये हैं तथा 6239 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 301913 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1134 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 48,511 हो गये हैं तथा इस महामारी से 2733 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,21,090 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में 757 मरीज कम हुए हैं और अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या 26,789 हो गयी है। राज्य में 492 लोगों की मौत हुई है जबकि 87,660 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 27,696 सक्रिय मामले हैं तथा 2634 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 98,789 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 21,687 सक्रिय मामले हैं और 737 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 76,967 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

गुजरात में सक्रिय मामले 14,308 हैं तथा 2853 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 65,946 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले की तादाद में 134 की वृद्धि होने से यह संख्या 11,271 हो गये हैं। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4257 हो गयी है तथा अब तक 1,41,826 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1171, पंजाब में 957, राजस्थान में 921, जम्मू-कश्मीर में 578, हरियाणा में 578, ओडिशा में 380, झारखंड में 286, असम में 221, केरल में 191, उत्तराखंड में 187, छत्तीसगढ़ में 168, पुड्डुचेरी में 137, गोवा में 126, त्रिपुरा में 69, चंडीगढ़ में 31, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 31, हिमाचल प्रदेश में 23, मणिपुर और लद्दाख में 18-18, नागालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।