Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर करीब 9.40 लाख - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर करीब 9.40 लाख

देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर करीब 9.40 लाख

0
देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर करीब 9.40 लाख
coronavirus update india recorded 66219 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update india recorded 66219 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update india recorded 66219 fresh covid-19 positive cases

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार देर रात 65 लाख को पार कर 65.37 लाख से अधिक हो गई हालांकि राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामले घटकर 9.40 लाख के करीब पहुंच गये हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 66,219 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 65,37,708 हो गयी है और इस दौरान 786 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या एक लाख को पार कर 1,01,661 पर पहुंच गयी है।

राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 71,023 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 54,96,100 हो गयी है।

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले आज 5,531 कम होने के साथ यह 9,39,465 रह गये हैं।

महाराष्ट्र 2,58,108 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,12,783 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 80,818 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 14,348 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,30,861 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,768 और घट कर 2,58,108 रह गयी।

इस दौरान 16,835 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,34,555 हो गयी है तथा 278 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,758 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.29 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 797 की वृद्धि के बाद राज्य में अब 1,12,783 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9219 पर पहुंच गया है तथा अब तक 5,08,495 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या कम होने से सक्रिय मामले 55,282 रह गये। राज्य में अब तक 5,941 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,51,791 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 47,823 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5977 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,56,826 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,255 हो गयी है तथा 9718 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,58,534 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 80,818 हो गये तथा 814 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,39,616 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 30,248 हो गये हैं और 945 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,98,194 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1216 कम होने से यह संख्या 25,234 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5472 हो गयी है तथा अब तक 2,57,224 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 28,328 सक्रिय मामले हैं और 1153 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,67,846 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 27,130 सक्रिय मामले हैं तथा 5132 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,34,712 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 14,935 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 97,777 हो गयी है जबकि अब तक 3501 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 20,124 है तथा 1,09,611 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2372 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 16,688 हैं तथा 3490 लोगों की मौत हुई है और 1,21,219 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 11,982 हो गये हैं। राज्य में 912 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,73,795 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1530, हरियाणा में 1450, जम्मू-कश्मीर में 1231, छत्तीसगढ़ में 1002, झारखंड में 729, असम में 721, उत्तराखंड में 648, पुड्डुचेरी में 534, गोवा में 450, त्रिपुरा में 286, चंडीगढ़ में 169, हिमाचल प्रदेश में 197, मणिपुर में 71, लद्दाख में 61, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 53, मेघालय में 54, सिक्किम में 41, नागालैंड में 12, अरुणाचल प्रदेश में 18 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।