Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना के रिकार्ड करीब 70 हजार नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 28.36 लाख - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना के रिकार्ड करीब 70 हजार नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 28.36 लाख

देश में कोरोना के रिकार्ड करीब 70 हजार नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 28.36 लाख

0
देश में कोरोना के रिकार्ड करीब 70 हजार नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 28.36 लाख
coronavirus update india recorded 69652 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2836925
coronavirus update india recorded 69652 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2836925
coronavirus update india recorded 69652 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2836925

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकार्ड करीब 70 हजार नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 28.36 लाख से अधिक हो गयी हालांकि इसी अवधि में 58 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 69,652 नये मामले सामने आये तथा 977 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी। नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 28,36,925 हो गया जबकि मृतकों की संख्या 53,866 हो गयी। इस दौरान 58,793 मरीज स्वस्थ हुए , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 20,96,664 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 9881 बढ़ी है। देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 6,86,395 है।

देश में सक्रिय मामले 24.20 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 73.91 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.90 प्रतिशत है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3808 बढ़कर 1,60,728 हो गयी तथा 346 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,033 हो गया। इस दौरान 9011 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,881 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 1595 बढ़ने से सक्रिय मामले 86,725 हो गये। राज्य में अब तक 2906 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8061 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,26,372 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 1315 बढ़ी है और यहां अब 81,113 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 126 बढ़कर 4327 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,64,150 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 705 घटकर 53,155 हो गये हैं तथा 6123 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 296171 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 597 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 49,645 हो गये हैं तथा इस महामारी से 2638 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,15,227 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में 1146 मरीज कम हुए हैं और अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या 27,546 हो गयी है। राज्य में 487 लोगों की मौत हुई है जबकि 84,404 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 27,678 सक्रिय मामले हैं तथा 2581 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 95,663 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 21,509 सक्रिय मामले हैं और 729 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 75,186 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

गुजरात में सक्रिय मामले 14,282 हैं तथा 2837 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 64,823 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले की तादाद में 69 की वृद्धि होने से यह संख्या 11,137 हो गये हैं। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4235 हो गयी है तथा अब तक 1,40,767 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1159, पंजाब में भी 921, राजस्थान में 910, जम्मू-कश्मीर में 572, हरियाणा में 567, ओडिशा में 372, झारखंड में 277, असम में 213, केरल में 182, उत्तराखंड में 178, छत्तीसगढ़ में 161, पुड्डुचेरी में 129, गोवा में 124, त्रिपुरा में 65, चंडीगढ़ में 31, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 30, हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर और लद्दाख में 18-18, नागालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।