Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 51 लाख के पार - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 51 लाख के पार

देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 51 लाख के पार

0
देश में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 51 लाख के पार
coronavirus update india recorded 70589 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update india recorded 70589 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update india recorded 70589 fresh covid-19 positive cases

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 84 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 51 लाख के पार पहुंच गयी तथा इस दौरान संक्रमण के लगभग 70 हजार मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त हुए लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में करीब 15 हजार की कमी हुई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 84,877 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 51,01,398 हो गयी है। संक्रमण के 70,589 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 61,45,292 हो गयी तथा इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या में 15,064 की कमी आयी है और अब यह 9,47,576 रह गयी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 776 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 96,318 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 15.42 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.57 फीसदी रह गये हैं जबकि रोगमुक्त होने वालों की दर 83.01 प्रतिशत हो गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 8191 कम हाेकर 2,65,455 रह गये हैं जबकि 180 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 35,751 हो गयी है। इस दौरान 19,932 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,49,947 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 676 की कमी हुई है और राज्य में अब 1,04,067 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,641 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,69,750 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1760 कम होने से सक्रिय मामले 63,116 रह गये। राज्य में अब तक 5,745 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,12,300 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1650 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 53,953 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5652 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,31,270 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,306 हो गयी है तथा 9383 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,30,708 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 57,957 हो गये तथा 697 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,21,268 हो गयी है।

ओडिशा में सक्रिय मामले 34,211हो गये हैं और 813 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,77,585 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 2,105 कम होने से यह संख्या 27,123 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5272 हो गयी है तथा अब तक 2,40,703 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 29,477 सक्रिय मामले हैं और 1116 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,58,690 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 25,899 सक्रिय मामले हैं तथा 4837 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,19,844 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 17,746 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 90,345 हो गयी है जबकि अब तक 3284 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 21,912 है तथा 1,00,012 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2242 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 16,689 हैं तथा 3428 लोगों की मौत हुई है और 1,14,344 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 12,664 हो गये हैं। राज्य में 892 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,66,276 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1456, हरियाणा में 1331, जम्मू-कश्मीर में 1146, छत्तीसगढ़ में 877, झारखंड में 688, असम में 667, उत्तराखंड में 580, पुड्डुचेरी में 515, गोवा में 407, त्रिपुरा में 276, चंडीगढ़ में 153, हिमाचल प्रदेश में 180, मणिपुर में 64, लद्दाख में 58, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 53, मेघालय में 46, सिक्किम में 34, नागालैंड में 17, अरुणाचल प्रदेश में 15 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।