Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख के पार - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख के पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख के पार

0
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख के पार
coronavirus update india recorded 73836 fresh covid 19 positive cases total number rises to 3535028
coronavirus update india recorded 73836 fresh covid 19 positive cases total number rises to 3535028
coronavirus update india recorded 73836 fresh covid 19 positive cases total number rises to 3535028

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के शनिवार देर रात तक संक्रमण के 73 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 35.35 लाख के पार हो गया जबकि 919 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 63,600 से अधिक हो गयी।

वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वद्धि जारी है और आज फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया।

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 73836 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 35,35,028 तथा मृतकों की संख्या 63,633 हो गयी है।

चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज 13,913 मरीज बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़कर 7,66,337 पहुंच गये।

इस दौरान 56,355 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों का आंकड़ा 27 लाख को पार कर 27,03,896 पर पहुंच गया। इसके कारण स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 76.43 प्रतिशत से सुधरकर आज 76.48 फीसदी पर पहुंच गयी। मृत्यु दर भी घटकर 1.80 फीसदी रह जाने से भी राहत मिली है।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 14,361 नये मामले सामने आये। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 10,548, कर्नाटक में 8324, तमिलनाडु में 6352, उत्तर प्रदेश में 5633, ओडिशा में 3252, पश्चिम बंगाल में 3012, तेलंगाना में 2751, केरल में 2397, बिहार में 2087, दिल्ली में 1954, पंजाब में 1470, मध्य प्रदेश में 1442, हरियाणा में 1391 तथा गुजरात में 1282 नये मामले सामने आये।

कोविड-19 महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 16,867 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 7,64,281 पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में भी गिरावट दर्ज की गयी और इस दौरान 11,541 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 5,54,711 पहुंच गयी है। इस दौरान 328 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24,103 हो गयी है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक गिरावट के साथ 72.57 फीसदी रह गयी जो शुक्रवार को 72.62 प्रतिशत पहुंच गयी थी जबकि इससे पहले मंगलवार को यह 73.14 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी। मरीजों की मृत्यु दर कल के 3.17 फीसदी से घटकर 3.15 प्रतिशत रह गयी।

राज्य में आज सक्रिय मामलों में 4,413 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,85,131 रही जो शुक्रवार को 1,80,718 रही थी। देश में सबसे अधिक सक्रिय मामले महाराष्ट्र में ही है।

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना के 10,548 नये मामले सामने आने से सक्रिय मरीजाें की संख्या 1490 बढ़कर 97,681 हो गयी। राज्य में अब तक 3,796 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या तीन लाख को पार कर बढ़कर 3,12,687 हो गयी।

कोरोना संक्रमण के मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 8324 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 3,27,076 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है और यहां अब 86,446 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,483 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,35,128 लोग स्वस्थ हुए हैं। कर्नाटक में आज कोरोना के 8110 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना संक्रमण और मौत के मामले मेें देश में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 220 बढ़कर 52,726 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 7137 हो गयी है। वहीं राज्य में अब तक 3,55,727 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तमिलनाडु में आज 6045 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 53,360 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3356 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,62,741 मरीज ठीक हुए हैं।

तेलंगाना कोरोना वायरस का नया हॉटस्पाट बनता जा रहा है। तेलंगाना में आज कोरोना के 2751 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,20,166 हो गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 30 हजार को पार कर 30,008 हो गए हैं और अब तक 808 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 89,350 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3012 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,766 हो गयी लेकिन इस दौरान 3312 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 25,996 रह गयी। बंगाल में इस महामारी से अब तक 3126 लोगों की मौत हुई है जबकि अब तक 1,27,644 लोग स्वस्थ हुए हैं।
ओडिशा में आज कोरोना संक्रमण के 3252 नये मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 29,571 हो गये हैं और 523 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 67,826 हो गयी है।

केरल में भी कोरोना संक्रमण के नये मामलों में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। केरल में आज कोरोना के 2397 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामले बढ़कर 23,277 हो गये। राज्य में इस महामारी से अब तक 281 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 48,079 हो गयी है।

बिहार में सक्रिय मामले घटकर 17,181 हो गये हैं। राज्य में अब तक कोविड-19 से 679 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,15,074 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 15,132 हो गए हैं तथा 2989 लोगों की मौत हुई है और 75,762 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,409 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 34,091 हो गयी है जबकि अब तक 1348 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान कोरोना संक्रमण के 1954 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामले बढ़कर 14,040 हो गये हैं। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4404 हो गयी है तथा अब तक 1,52,922 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1345, राजस्थान में 1029, जम्मू-कश्मीर में 685, हरियाणा में 670, झारखंड में 389, असम में 289, छत्तीसगढ़ में 259, उत्तराखंड में 250, पुड्डुचेरी में 211, गोवा में 178, त्रिपुरा में 94, चंडीगढ़ में 45, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 42, हिमाचल प्रदेश में 33, लद्दाख एवं मणिपुर में 28-28 ,नागालैंड में आठ, मेघालय में 10, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।