Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में दो दिन से नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक - Sabguru News
होम Breaking देश में दो दिन से नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

देश में दो दिन से नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

0
देश में दो दिन से नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक
coronavirus update india recorded 74442 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update india recorded 74442 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update india recorded 74442 fresh covid-19 positive cases

नई दिल्ली। देश में दो दिन से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही और अब तक करीब 56 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 76,737 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 55,86,703 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी अवधि में 74,442 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 66,23,815 हो गया।

इससे पहले रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आये थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान 903 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,02,685 हो गयी है।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 3198 घटकर 93,44,27 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 14.11 और रोगमुक्त होने वालों की दर 84.34 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी रह गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2826 कम होकर 2,55,722 रह गये हैं जबकि 326 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,084 हो गयी है। इस दौरान 15,048 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,49,603 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2791 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,15,593 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9286 पर पहुंच गया है तथा अब तक 5,15,782 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 882 कम होने से सक्रिय मामले 54,400 रह गये। राज्य में अब तक 5981 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,58,875 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1438 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 46,385 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6029 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,62,052 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,120 हो गयी है तथा 9784 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,64,092 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 84,589 हो गये तथा 836 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,44,471 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 29,504 हो गये हैं और 907 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2,02,302 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 481 कम होने से यह संख्या 24,753 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5510 हो गयी है तथा अब तक 2,60,350 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 27,052 सक्रिय मामले हैं और 1171 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,72,388 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 27,439 सक्रिय मामले हैं तथा 5194 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,37,698 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 13,577 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,00,977 गयी है जबकि अब तक 3603 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 19,372 है तथा 1,13,832 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2434 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 16,809 हैं तथा 3496 लोगों की मौत हुई है और 1,22,233 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 11,795 हो गये हैं। राज्य में 915 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,75,458 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1545, हरियाणा में 1470, जम्मू-कश्मीर में 1242, छत्तीसगढ़ में 1045, असम में 749, झारखंड में 743, उत्तराखंड में 652, पुड्डुचेरी में 539, गोवा में 456, त्रिपुरा में 299, चंडीगढ़ में 174, हिमाचल प्रदेश में 217, मणिपुर में 74, लद्दाख में 61, मेघालय में 54, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 53, सिक्किम में 45, अरुणाचल प्रदेश में 18 , नागालैंड में 17 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।