नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के साथ ही राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और पहली बार एक दिन में 73 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं तथा दो दिन तक लगातार संक्रमण के 90 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान यह आंकड़ा करीब 15 हजार कम 75,809 रहा।
इससे पहले रविवार को देश भर में कोरोना संक्रमण के 90,802 और शनिवार को 90,632 मामले आये थे। संक्रमितों की संख्या 42 लाख से अधिक होने के बाद इस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा अभी 63 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि तीसरे स्थान पर ब्राजील में यह संख्या 41.48 लाख है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 73,521 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से इस संक्रमण से छुटकारा पाने वालों की संख्या 33,23,951 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के 75,809 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 42,80,423 हो गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 1,155 बढ़कर 8,83,697 हो गये हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,133 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 72,775 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 20.65 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.65 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.70 प्रतिशत है।
कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 1,084 बढ़कर 2,37,292 हो गयी तथा 423 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 27,027 हो गया। इस दौरान 14,922 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,59,322 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,757 कम होने से सक्रिय मामले 97,932 रह गये। राज्य में अब तक 4487 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,04,074 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2,265 की कमी हुई है और यहां अब 97,020 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6,534 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,00,770 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 519 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 62,144 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3,976 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,05,731 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 51,215 हो गयी है तथा 7,925 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,10,116 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 31,670 सक्रिय मामले हैं और 906 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,12,587 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
ओडिशा में सक्रिय मामले 27,938 हो गये हैं और 556 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 99,398 हो गयी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23,216 सक्रिय मामले हैं तथा 3620 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,57,029 लोग स्वस्थ हुए हैं।
केरल में सक्रिय मामले 22,133 हो गये तथा 359 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 66,997 हो गयी है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 366 कम होने से यह संख्या 20,543 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4599 हो गयी है तथा अब तक 1,68,384 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 16,640 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 47,020 हो गयी है जबकि अब तक 1923 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 16,482 हैं तथा 3120 लोगों की मौत हुई है और 85,907 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
बिहार में सक्रिय मामले 16,121 हो गये हैं। राज्य में 761 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,32,145 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1589, राजस्थान में 1151, हरियाणा में 829, जम्मू-कश्मीर में 801, झारखंड में 482, छत्तीसगढ़ में 395, असम में 370, उत्तराखंड में 348, पुड्डुचेरी में 325, गोवा में 245, त्रिपुरा में 152, चंडीगढ़ में 74, हिमाचल प्रदेश में 56, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 50, मणिपुर में 38, लद्दाख में 35, मेघालय में 17, नागालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में आठ, सिक्किम में पांच तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।