नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की विकराल होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटाें में 78 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 15 हजार से ज्यादा बढ़ गये हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,026 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 29,019,09 हो गयी है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के 78,357 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 37,69,524 हो गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 15,286 बढ़कर 8,01,282 हो गये हैं।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,045 लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 66,333 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 21.26 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.98 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.76 प्रतिशत है।
कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 4,467 बढ़कर 1,98,866 हो गयी तथा 320 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,903 हो गया। इस दौरान 10,978 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,84,537 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
दक्षिणी राज्यों में आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 934 बढ़ने से सक्रिय मामले 1,01,210 हो गये। राज्य में अब तक 4,053 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,39,876 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,764 की वृद्धि हुई है और यहां अब 91,018 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,837 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,54,626 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 52,379 हो गयी है तथा 7418 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 3,74,172 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 750 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 55,538 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3542 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,76,677 मरीज ठीक हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 32,341 सक्रिय मामले हैं और 846 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 97,402 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,822 सक्रिय मामले हैं तथा 3346 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,37,616 लोग स्वस्थ हुए हैं।
ओडिशा में सक्रिय मामले 25,288 हो गये हैं और 503 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 80,770 हो गयी है ।
केरल में सक्रिय मामले 22,578 हो गये तथा 298 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 53,649 हो गयी है।
बिहार में सक्रिय मामले 16,168 हो गये हैं। राज्य में 621 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,21,560 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
गुजरात में सक्रिय मामले 15,708 हैं तथा 3034 लोगों की मौत हुई है और 78,887 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 15,849 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 38,147 हो गयी है जबकि अब तक 1512 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1244 बढ़ने से यह संख्या 15,870 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4462 हो गयी है तथा अब तक 1,56,728 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1426, राजस्थान में 1069, जम्मू-कश्मीर में 717, हरियाणा में 706, झारखंड में 428, असम में 315, छत्तीसगढ़ में 287, उत्तराखंड में 280, पुड्डुचेरी में 240, गोवा में 194, त्रिपुरा में 118, चंडीगढ़ में 57, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 46, हिमाचल प्रदेश में 40, लद्दाख में 35, मणिपुर में 29, मेघालय में 12, नागालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में चार तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।