नई दिल्ली। अमरीका, ब्राजील तथा रूस के बाद कोविड-19 के मामले सबसे अधिक तेजी से भारत में बढ़ रहे हैं। गत एक सप्ताह के दौरान देश में कोविड-19 के रोजाना औसतन 6,952 नए मरीज सामने आए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 23 मई सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,25,101 मामले थे जो आज सुबह बढ़कर 1,73,763 पर पहुँच गये। इस प्रकार एक सप्ताह में 48,662 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में ही 7,964 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
भारत से अधिक तेजी से सिर्फ अमरीका, ब्राजील और रूस में ही इस महामारी के नए मामले सामने आ रहे हैं। अमरीका में जहां नए मामलों की संख्या कम होनी शुरू हो गई है, वहीं ब्राजील और भारत में इसमें वृद्धि हो रही है। रूस में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार लगभग स्थिर है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार अमरीका में रोजाना 21,439 की औसत से पिछले सप्ताह 1,50,072 नए मामले सामने आए। एक सप्ताह के दौरान ब्राजील में 17,177 की औसत से 1,20,242 नए मामले और रूस में 8,739 की औसत से 61,175 नए मामले सामने आए हैं।