नई दिल्ली। देश में काेरोना महामारी की दिनों-दिन विकराल होती स्थिति के बीच कुछ राहत की बात यह रही कि पांच दिन के बाद संक्रमण के 90 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान इनकी संख्या 83,809 रही।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 83,809 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 49,30,237 पर पहुंच गया जबकि इससे पहले नौ सितंबर से 13 सितंबर तक कोरोना संक्रमितों की दैनिक वृद्धि 90 हजार से अधिक रही। नौ सितंबर को 95735, दस को 96551, ग्यारह को 97570, बारह को 94372 और तेरह सितंबर को 92071 मामले सामने आए। 94,372
कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 79,292 बढ़कर 38,59,400 हो गई। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 3,463 बढ़कर 9,90,061 हो गए हैं। इसी अवधि में 1,054 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक 80,776 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 20.08 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.28 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.64 फीसदी है।
कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 914 बढ़कर 2,91,630 हो गई तथा 363 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 29,894 हो गया। इस दौरान 15,789 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,55,850 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1868 कम होने से सक्रिय मामले 93,204 रह गए। राज्य में अब तक 4972 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,76,903 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 740 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,482 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7384 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,61,823 लोग स्वस्थ हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 835 मरीजों की कमी हुई है जिससे सक्रिय मामले 67287 हो गये हैं तथा इस महामारी से 4491 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,45,417 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46912 हो गयी है तथा 8434 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,53,165 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 30,400 सक्रिय मामले हैं और 984 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,29,187 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
ओडिशा में सक्रिय मामले 32,344 हो गए हैं और 637 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,22,024 हो गई है। केरल में सक्रिय मामले 30,555 हो गए तथा 454 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 79,809 हो गई है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 171 कम होने से यह संख्या 28,641 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4770 हो गयी है तथा अब तक 1,88,122 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23,693 सक्रिय मामले हैं तथा 4003 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,78,223 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 20,690 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 58,999 हो गयी है जबकि अब तक 2424 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 16,469 हैं तथा 3227 लोगों की मौत हुई है और 95,138 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 13,975 हो गए हैं। राज्य में 831 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,45,560 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1791, राजस्थान में 1250, हरियाणा में 1000, जम्मू-कश्मीर में 895, झारखंड में 561, छत्तीसगढ़ में 573, असम में 482, उत्तराखंड में 429, पुड्डुचेरी में 394, गोवा में 304, त्रिपुरा में 207, चंडीगढ़ में 98, हिमाचल प्रदेश में 82, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 52, मणिपुर में 46, लद्दाख में 41, मेघालय में 27, सिक्किम में 16, नागालैंड में 10 और अरुणाचल प्रदेश में 11 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।