नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार संक्रमण के 83 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 38.53 लाख के पार पहुंच गयी हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 68 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 83,883 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 38,53,407 हो गया।
कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई यह वृद्धि विश्व के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले भी 78,761 की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि भारत में ही 29 अगस्त को हुई थी।
पिछले 24 घंटों के दौरान 68,584 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 29,70,493 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,256 बढ़कर 8,15,538 हो गये हैं।
देश के केवल 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है तथा इस अवधि में 1,043 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 67,376 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.16 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.09 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.75 प्रतिशत है।
कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3,182 बढ़कर 2,02,048 हो गयी तथा 292 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 25,195 हो गया। इस दौरान 13,959 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,98,496 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,866 बढ़ने से सक्रिय मामले 1,03,076 हो गये। राज्य में अब तक 4,125 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,48,330 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,460 की वृद्धि हुई है और यहां अब 94,478 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5,950 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,60,913 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 52,380 हो गयी है तथा 7516 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 3,80,063 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 921 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 56,459 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3,616 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,81,364 मरीज ठीक हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 32,537 सक्रिय मामले हैं और 856 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि1,00,013 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,445 सक्रिय मामले हैं तथा 3,339 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,40,913 लोग स्वस्थ हुए हैं।
ओडिशा में सक्रिय मामले 25,193 हो गये हैं और 514 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 84,073 हो गयी है।
केरल में सक्रिय मामले 21,989 हो गये तथा 305 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 55,778 हो गयी है।
बिहार में सक्रिय मामले 17,001 हो गये हैं। राज्य में 646 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,23,794 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
गुजरात में सक्रिय मामले 15,913 हैं तथा 3046 लोगों की मौत हुई है और 79,929 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 15,629 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 39,742 हो गयी है जबकि अब तक 1618 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 632 बढ़ने से यह संख्या 16,502 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4481 हो गयी है तथा अब तक 1,58,586 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1453, राजस्थान में 1081, जम्मू-कश्मीर में 732, हरियाणा में 721, झारखंड में 438, असम में 323, छत्तीसगढ़ में 299, उत्तराखंड में 280, पुड्डुचेरी में 240, गोवा में 194, त्रिपुरा में 118, चंडीगढ़ में 59, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 47, हिमाचल प्रदेश में 43, लद्दाख में 35, मणिपुर में 29, मेघालय में 13, नागालैंड में नौ, अरुणाचल प्रदेश में सात, सिक्किम में चार तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।