Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक दिन की वृद्धि के बाद फिर घटे कोरोना के सक्रिय मामले - Sabguru News
होम Breaking एक दिन की वृद्धि के बाद फिर घटे कोरोना के सक्रिय मामले

एक दिन की वृद्धि के बाद फिर घटे कोरोना के सक्रिय मामले

0
एक दिन की वृद्धि के बाद फिर घटे कोरोना के सक्रिय मामले
coronavirus update india recorded 85362 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update india recorded 85362 fresh covid-19 positive cases
coronavirus update india recorded 85362 fresh covid-19 positive cases

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 लाख के पार पहुंच गयी है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसके कारण एक दिन बाद इसके सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के सक्रिय मामलों में नौ हजार से अधिक की गिरावट हुई और कुल सक्रिय मामले घटकर करीब 9.61 लाख रह गये। इससे पहले शुक्रवार को देश में स्वस्थ होने वाले लोगों से इसकी चपेट में आने वाले नये लोगों की संख्या 3437 अधिक थी। देश में शुक्रवार से पहले लगातार छह दिनों तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या इसकी चपेट में आने वाले नये लोगों की संख्या से अधिक रही थी, जिसके कारण सक्रिय मामलों में गिरावट आई थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 85,362 नये मामले सामने आये हैं और 93,420 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 9,147 कम होकर 9,60,969 रह गये। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59 लाख का आंकड़ा पार कर 59,03,933 पर पहुंच गयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 48,49,585 हो गयी है।

इसी अवधि में 1,089 मरीजों की मौत हुयी, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 93,379 पर पहंच गयी है। देश में सक्रिय मामले 16.28 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.58 फीसदी रह गये हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 82.14 प्रतिशत हो गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2,214 कम होकर 2,73,190 हो गये हैं जबकि 416 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,761 हो गयी है। इस दौरान 19,592 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,92,806 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2925 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 98,493 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,417 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,50,302 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,670 कम होने से सक्रिय मामले 67,683 रह गये। राज्य में अब तक 5,608 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,88,169 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1903 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 59,397 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5,450 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,13,686 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,386 हो गयी है तथा 9148 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,13,836 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में सक्रिय मामले 48,967 हो गये तथा 635 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,11,331 हो गयी है।

ओडिशा में सक्रिय मामले 34,897 हो गये हैं और 767 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,65,432 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 258 कम होने से यह संख्या 30,867 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,147 हो गयी है तथा अब तक 2,28,436 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 30334 सक्रिय मामले हैं और 1091 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,52,441 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 25374 सक्रिय मामले हैं तथा 4665 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,11020 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 19,937 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 84,025 हो गयी है जबकि अब तक 3134 लोगों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 22,198 है तथा 93,238 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2152 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 16,478 हैं तथा 3393 लोगों की मौत हुई है और 1,10,358 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले 12773 हो गये हैं। राज्य में 878 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,61,874 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1412, हरियाणा में 1273, जम्मू-कश्मीर में 1105, छत्तीसगढ़ में 777, झारखंड में 661, असम में 625, उत्तराखंड में 555, पुड्डुचेरी में 494, गोवा में 386, त्रिपुरा में 268, चंडीगढ़ में 145, हिमाचल प्रदेश में 157, मणिपुर में 63, लद्दाख में 56, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 52, मेघालय में 43, सिक्किम में 31, नागालैंड में 16, अरुणाचल प्रदेश में 14 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।