नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन बढ़ते मामलों के साथ ही इस संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 82 हजार से अधिक लोग रोगमुक्त हुए हैं जो एक दिन में स्वस्थ होने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है हालांकि दुखद यह है कि इसी दौरान रिकॉर्ड 1290 लोगों की मौत भी हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 82,961 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या 39,42,361 पर पहुंच गयी है, वहीं 1,290 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 82,066 हाे गयी।
इस दौरान कोरोना संक्रमण के 90,123 मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 50,20,360 पर पहुंच गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 5,872 बढ़कर 9,95,933 हो गये हैं। देश में सक्रिय मामले 19.84 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.53 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.63 फीसदी है।
कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 544 बढ़कर 2,92,174 हो गयी तथा 515 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 30,409 हो गया। इस दौरान 19,423 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,75,273 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 851 कम होने से सक्रिय मामले 92,353 रह गये। राज्य में अब तक 5041 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,86,531 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 667 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,555 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,481 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,69,229 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 48 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 67335 हो गये हैं तथा इस महामारी से 4604 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,52,097 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46806 हो गयी है तथा 8501 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,58,900 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के 30401 सक्रिय मामले हैं और 996 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,31,447 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
ओडिशा में सक्रिय मामले 32267 हो गये हैं और 645 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,25,738 हो गयी है।
केरल में सक्रिय मामले 31226 हो गये तथा 466 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 82341 हो गयी है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1146 बढ़ने से यह संख्या 29787 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4806 हो गयी है तथा अब तक 1,91,203 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23942 सक्रिय मामले हैं तथा 4062 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,81,142 लोग स्वस्थ हुए हैं।
इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 21154 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 60814 हो गयी है जबकि अब तक 2514 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 16357 हैं तथा 3244 लोगों की मौत हुई है और 96,582 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
बिहार में सक्रिय मामले 13055 हो गये हैं। राज्य में 836 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,46,980 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1820, राजस्थान में 1264, हरियाणा में 1026, जम्मू-कश्मीर में 914, झारखंड में 571, छत्तीसगढ़ में 589, असम में 492, उत्तराखंड में 438, पुड्डुचेरी में 405, गोवा में 315, त्रिपुरा में 217, चंडीगढ़ में 99, हिमाचल प्रदेश में 90, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 52, मणिपुर में 47, लद्दाख में 44, मेघालय में 28, सिक्किम में 19, नागालैंड में 15, अरुणाचल प्रदेश में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।