Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक दिन में सर्वाधिक 81 हजार से अधिक कोरोनामुक्त, रिकॉर्ड 97 हजार नए केस - Sabguru News
होम India City News एक दिन में सर्वाधिक 81 हजार से अधिक कोरोनामुक्त, रिकॉर्ड 97 हजार नए केस

एक दिन में सर्वाधिक 81 हजार से अधिक कोरोनामुक्त, रिकॉर्ड 97 हजार नए केस

0
एक दिन में सर्वाधिक 81 हजार से अधिक कोरोनामुक्त, रिकॉर्ड 97 हजार नए केस
coronavirus update india recorded 97570 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 97570 fresh covid 19 positive cases
coronavirus update india recorded 97570 fresh covid 19 positive cases

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन बढ़ते मामलों के साथ ही इस संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान जहां संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आए हैं, वहीं 81 हजार से अधिक लोगों के रोगमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों का नया रिकॉर्ड बना है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 36,24,197 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 46,59,985 पर पहुंच गया। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,836 बढ़कर 9,58,316 हो गए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,201 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 77,472 हाे गई। देश में सक्रिय मामले 20.56 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.77 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.66 फीसदी है।

कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 10,136 बढ़कर 2,71,934 हो गई तथा 442 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 28724 हो गया। इस दौरान 14,308 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,147 कम होने से सक्रिय मामले 96,191 रह गये। राज्य में अब तक 4,779 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,46,716 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,211 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,345 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,067 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,34,999 लोग स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 1004 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 67321 हो गए हैं तथा इस महामारी से 4282 लोगों की मौत हुई है जबकि 227442 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 47918 हो गयी है तथा 8231 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 435422 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 32005 सक्रिय मामले हैं और 950 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 121925 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।

ओडिशा में सक्रिय मामले 30450 हो गए हैं और 605 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 112062 हो गई है। केरल में सक्रिय मामले 27944 हो गए तथा 410 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 73900 हो गई है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1491 बढ़ने से यह संख्या 26907 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4687 हो गई है तथा अब तक 178154 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23461 सक्रिय मामले हैं तथा 3828 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 169043 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 19096 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 53308 हो गई है जबकि अब तक 2212 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 16286 हैं तथा 3180 लोगों की मौत हुई है और 91343 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 15190 हो गए हैं। राज्य में 797 लोगों की मौत हुई है जबकि 139458 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1691, राजस्थान में 1207, हरियाणा में 932, जम्मू-कश्मीर में 854, झारखंड में 532, छत्तीसगढ़ में 519, असम में 430, उत्तराखंड में 388, पुड्डुचेरी में 365, गोवा में 276, त्रिपुरा में 182, चंडीगढ़ में 86, हिमाचल प्रदेश में 71, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 51, मणिपुर में 44, लद्दाख में 38, मेघालय में 24, नागालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में 10, सिक्किम में आठ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।