Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 2.61 लाख नए मामले - Sabguru News
होम Breaking भारत में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 2.61 लाख नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 2.61 लाख नए मामले

0
भारत में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 2.61 लाख नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेता जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित 2.61 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 1501 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,61,500 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 हो गयी है। वहीं इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,38,426 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,28,09,643 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 18 लाख को पार कर 18,01,316 हो गए हैं। इसी अवधि में 1501 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 हो गई है।

देश में रिकवरी दर घटकर 86.62 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 12.18 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.20 फीसदी रह गई है। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है और यहां 19,383 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 9921 बढ़कर 6,49,563 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 56,783 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 30,61,174 तक पहुंच गई है जबकि 419 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 59,970 हो गया है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 19,383 और बढ़कर 1,70,059 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,703 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,41,292 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 8,794 बढ़कर 69,799 हो गए हैं। यहां अब तक 11,960 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 7,46,239 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले 6,097 और बढ़कर 1,30,400 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,96,357 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 158 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5738 हो गइ्र है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 11,845 और बढ़कर 1,19,179 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,270 हो गया है तथा अब तक 10,09,549 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 10,154 बढ़कर 80,342 हो गए तथा 3,654 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 35 हजार 921 हो गया है जबकि 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4904 हो गई है।

पंजाब में सक्रिय मामले 1,754 बढ़कर 32,499 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,54,805 हो गई है जबकि 7834 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 65,635 हो गई है तथा अभी तक 13 071 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 9,02,022 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 63,889 हो गए हैं तथा अब तक 3,27,452 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4,491 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 55,398 हो गये हैं तथा अब तक 5,267 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 3,33,564 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा में इस अवधि में 4,741 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 38,558 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3,386 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,07,850 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 45,300 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,540 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,95,668 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 37,037 हो गए हैं और 1,824 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,12,563 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 40,469 पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,07,598 पहुंच गयी है जबकि 7,388 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 39,498 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1722 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,74,207 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3109, जम्मू-कश्मीर में 2051, ओडिशा में 1942, उत्तराखंड में 1856, असम में 1129, झारखंड में 1406, हिमाचल प्रदेश में 1180, गोवा में 872, पुड्डुचेरी में 705, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 410, चंडीगढ़ में 410, मेघालय में 152, सिक्किम में 136, लद्दाख में 133, नागालैंड में 94, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 64, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।