Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इंदौर में कोविड 19 से 1611 संक्रमित, 77 की मौत - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Indore इंदौर में कोविड 19 से 1611 संक्रमित, 77 की मौत

इंदौर में कोविड 19 से 1611 संक्रमित, 77 की मौत

0
इंदौर में कोविड 19 से 1611 संक्रमित, 77 की मौत
134 corona infected in Bharatpur
coronavirus update india records 43 fresh covid 19 positive cases tally rises to 1611
coronavirus update india records 43 fresh covid 19 positive cases tally rises to 1611

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ संक्रमण के 43 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक हजार छह सौ ग्यारह तक पहुंच गयी है, जबकि कल एक मौत दर्ज होने के बाद से आधिकारिक रूप से अब तक 77 मौतों की पुष्टि हो सकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल देर रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि 426 सैम्पल जांचे गये थे, जिसमें 383 असंक्रमित और 43 सैम्पल संक्रमित प्राप्त हुये हैं। इसी प्रकार अब तक कुल नौ हजार तीन सौ चौहत्तर जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जिनमें से कल नये 43 मामले संक्रमित पाये जाने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या एक हजार छह सौ ग्यारह तक जा पहुंची गयी है।

कल एक 82 वर्षीय पुरूष की मौत दर्ज होने के बाद यहां कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 76 से 77 तक जा पहुंची है। जबकि एक हजार एक सौ बहात्तर मरीज अस्पतालों में उपचाररत हैं। कल 12 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। इस प्रकार अब तक कुल 362 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर केंद्रों से अब तक छुट्टी दी जा चुकी है।

वहीं, कल संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से अब तक एक हजार तीन सौ नौ लोगों को स्वस्थ्य होने पर छोड़ा जा चुका है।

यह भी पढें
हरियाणा में कोरोना के 21 नये मामले, कुल संख्या 463 हुई, पांच की मौत
सूरत : लॉकडाउन के बीच ऑफिस में जाम छलकाते तीन अरेस्ट
इंदौर में कोविड 19 से 1611 संक्रमित, 77 की मौत
केंद्रशासित लद्दाख के भाजपा अध्यक्ष चेरिंग दाेरजे ने दिया इस्तीफा
फंसे लोगों के बिहार आने का रेल किराया और 500 रुपए देगी सरकार : नीतीश कुमार
महाराष्ट्र में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज