Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में कोरोना के रिकार्ड 3900 नए मामले, मृतकों की संख्या 1568 पहुंची - Sabguru News
होम Breaking भारत में कोरोना के रिकार्ड 3900 नए मामले, मृतकों की संख्या 1568 पहुंची

भारत में कोरोना के रिकार्ड 3900 नए मामले, मृतकों की संख्या 1568 पहुंची

0
भारत में कोरोना के रिकार्ड 3900 नए मामले, मृतकों की संख्या 1568 पहुंची
coronavirus update india recorded 52633 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2512245
coronavirus update india reports 3900 fresh covid 19 positive cases tally rises to 46433
coronavirus update india reports 3900 fresh covid 19 positive cases tally rises to 46433

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 3900 नए मामले सामने आए हैं तथा इस दौरान 195 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1568 हो गई है।

देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 46433 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना से संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज आई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1020 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 12727 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 1567 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 14541 पर पहुंच गई है और इस दौरान 35 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 583 हो गई है। वहीं राज्य में 2465 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 376 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 5804 हो गई है तथा 29 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 319 पर पहुंच गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटाें में 349 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 4898 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है जबकि अब तक कुल 1431 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 175 नए मामले सामने आए है और इनका आंकड़ा बढ़कर 3061 हो गया। राज्य में संक्रमण से छह और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 77 हो गई है। तमिलनाडु में 527 नये संक्रमित मामले सामने आए है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3550 हो गई तथा अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में इस वायरस की चपेट में अब तक 2942 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान नौ और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 165 हो गई है।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 121 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2766 हो गई है तथा कोरोना से सात और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 50 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 802 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 1085 हो गई तथा अब तक कुल 29 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में इस अवधि में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 500 पर स्थिर बनी हुई है और अब तक चार लोगों की मौत हुई है।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 1650 और कर्नाटक में 651 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में कोरोना से मरने वालों की संख्या क्रमश: 36 और 27 हो गयी है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 726 है और अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 133, इसके अलावा पंजाब में 23, हरियाणा में छह और बिहार में चार, झारखंड में तीन तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढें
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3099 पहुंची, पांच की मौत
अलवर : RSS की ओर से मोहनी एकादशी पर सफाईकर्मियों का सम्मान
त्याग की प्रतिमूर्ति हैं शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी : शेखावत
भारत में कोरोना के रिकार्ड 3900 नए मामले, मृतकों की संख्या 1568 पहुंची
कोरोना से विश्व में 35.78 लाख लोग संक्रमित, ढाई लाख से अधिक की मौत
देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार
अमरीका में कोविड-19 से हो सकती हैं 1,30,000 से अधिक मौतें : रिपोर्ट
बांदा में बेटी की हत्याकर शव को शौचालय में दफनाने वाली मां अरेस्ट