इंदाैर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 18 नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक हजार छह सौ निन्यानवे तक जा पहुंची है। वहीं, 50 वर्षीय और 54 वर्षीय दो पुरुषों की मौत दर्ज किए जाने के बाद मृतकों की आंकड़ा 83 हो गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि 18 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 01 हजार 06 सौ 81 से बढ़कर 01 हजार 06 सौ 99 तक जा पहुंची है। अब तक कुल 10 हजार 09 सौ 65 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जिनमें से कल जांचे गये 556 सैम्पलों में 538 असंक्रमित और 18 संक्रमित पाये गये हैं। जबकि कल 01 हजार 01 सौ 74 सैम्पल भी लिए गए हैं।
सीएमएचओ के अनुसार कल 127 रोगियों को स्वस्थ्य पाये जाने पर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 01 हजार 07 सौ 80 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है।
यह भी पढें
सभी मुख्यमंत्रियों को कोरोना वायरस को हराने के लिए एक राय बनानी होगी
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से पार
इंदौर में कोविड 19 से 1699 संक्रमित, 83 मौत
भारत में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों पर WHO ने जताई चिंता
अमरीका में कोरोना से वायरस 73 हजार से अधिक लोगों की मौत
कोरोना से विश्व भर में 37.27 लाख संक्रमित, 2.62 लाख लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3355 पहुंची, दो की मौत