इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड-19 के 34 नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4063 तक जा पहुंची है, जबकि चार की मौत दर्ज होने के साथ मृतकों का आंकड़ा 170 तक जा पहुंच गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ एमपी शर्मा ने बीती रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि जांचे कुल 1391 सैम्पलों में 1349 असंक्रमित और केवल 34 संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4063 तक जा पहुंची है। जबकि कल जांच के लिए 1446 नए सैम्पल प्राप्त हुए हैं।
सीएमएचओ के अनुसार कल ही 65 और 45 वर्षीय दो महिलाओं तथा 48 और 55 वर्षीय दो पुरुषों समेत चार की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की गई है।
डॉ शर्मा ने बताया कि कल 104 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद अब तक कुल 2805 संक्रमितों को छुट्टी दी जा चुकी है। जिसके बाद अस्पताल में कुल 1088 संक्रमित रोगी उपचारररत हैं। दूसरी तरफ कल संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 5 संदेहियों को स्वस्थ पाए जाने पर छुट्टी दिए जाने के बाद अब तक कुल 4158 संदेहियों को छुट्टी दी जा चुकी है।