Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इंदौर में 42 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले - Sabguru News
होम India City News इंदौर में 42 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

इंदौर में 42 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

0
इंदौर में 42 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
coronavirus update indore recorded 91 fresh covid 19 positive cases total number rises to 7646
coronavirus update indore recorded 42 fresh covid 19 positive cases total number rises to 4288
coronavirus update indore recorded 42 fresh covid 19 positive cases total number rises to 4288

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 42 नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4288 तक जा पहुंची है जबकि चार की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 193 तक जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ एम पी शर्मा ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 69609 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं, जिसमें से कुल 4288 संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने बताया कल जांचे 1768 सैम्पलों में 1700 असंक्रमित और 42 संक्रमित पाये गये। जबकि कल 1427 नये सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुये। सीएमएचओ ने बताया कि कल एक 63 वर्षीय महिला तथा 61, 67 व 69 वर्षीय तीन पुरुषों की आधिकारिक मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 193 तक जा पहुंची है।

राहत की खबर है कि अब तक कुल 3168 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बात अस्पताल में उपचारररत रोगियों की संख्या 927 है। अब तक क्वारेंटाइन केंद्रों से भी 4274 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।