इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड 19 के सोमवार को 72 नये मामले सामने आने के बाद यहाँ संक्रमितों की संख्या 2600 पार हो गयी है। जबकि कल दो मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या एक सौ तीन तक जा पहुंची है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल देर रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे गये नौ सौ दो सैम्पलों में आठ सौ 30 असंक्रमित तथा 72 संक्रमित पाये गये हैं। जबकि दो 70 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 103 तक पहुंच गयी है।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 25 हजार 240 सैम्पल जांचे गये हैं जिसमें से अब तक कुल 2 हजार 6 सौ 37 संक्रमित पाये गये हैं। जबकि कल दो मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 103 जा पहुंची है। इनमें से एक महिला की मृत्यु 16 मई और एक अन्य की 17 मई को हुयी है। दोनों की मौत आधिकारिक रूप से 18 मई को दर्ज की गयी है।
उन्होंने बताया कि अस्पतालों में एक हजार तीन सौ 76 मरीज उपचारररत हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य होने पर कल 39 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के साथ ही अब तक कुल एक हजार एक सौ 58 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से कल 75 संदेहियों को स्वस्थ्य पाये जाने पर छुट्टी दिये जाने के पश्चात अब तक कुल दो हजार चार सौ 37 संदेहियों को स्वस्थ्य पाये जाने पर छोड़ा जा चुका है।