जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को 24 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर 3550 हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जयपुर में अब तक सामने आए संक्रमितों में सेें 2860 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई तथा उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। ऐसे में अब 527 एक्टिव केस है। वहीं, 444 प्रवासी राजस्थानी संक्रमित मिल चुके हैं। राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की बीच राहत की खबर यह है कि यहां उपचार के दौरान संक्रमितों की मौत की रफ्तार पर ब्रेक लगा है।
सूत्रों के अनुसार एक जुलाई को मेडिकल विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में तीन मरीजों की मौत सामने आई थी। इसके बाद पिछले पांच दिन से एक भी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है। यहां मौत का आंकड़ा 163 हो गया है। जयपुर में कोरोना संक्रमितों की जांच के लिए 1.22 लाख से ज्यादा सैंपलिंग की जा चुकी है।