झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू में मंगलवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही जिले में इसकी संख्या बढकर 456 हो गयी है।
बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि आज तीन नए केस आए है। इनमें दो बिहारी युवक है। जिनकी उम्र 35 व 23 साल है। जो फिलहाल झुंझुनू शहर के मंडे्रला रोड पर रह रहे है। इसके अलावा कोलकाता से आया नवलगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 18 निवासी 54 साल का व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन तीन नए केसों के बाद झुंझुनू जिले में में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 456 हो गई है।
इधर बीडीके अस्पताल में उपचाराधीन छह कोरोना पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें से पांच झुंझुनू के तथा एक सीकर जिले का रहने वाला है।
डॉ.कालेर ने बताया कि उदयपुरवाटी के वार्ड नं. 19 निवासी 75 साल की वृद्धा, खोल की ढाणी निवासी 25 साल का युवक, बुहाना के डूमोली खुर्द निवासी 29 साल का युवक, सूरजगढ़ के वार्ड नं. 1 निवासी 25 साल की युवती, कासनी निवासी 59 साल का व्यक्ति तथा सीकर जिले के सेवदा की ढाणी निवासी 44 साल का व्यक्ति शामिल है। इन छह केस में से पांच केस झुंझुनू के रिकवर हुए है। जिसके चलते अब झुंझुनू के पॉजिटिव केसों में से रिकवर करने वालों की संख्या 427 हो गई है।