Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कर्नाटक में कोरोना मामले 1.12 लाख के पार, 2100 से अधिक की मौत - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru कर्नाटक में कोरोना मामले 1.12 लाख के पार, 2100 से अधिक की मौत

कर्नाटक में कोरोना मामले 1.12 लाख के पार, 2100 से अधिक की मौत

0
कर्नाटक में कोरोना मामले 1.12 लाख के पार, 2100 से अधिक की मौत
coronavirus update TamilNadu recorded 5980 fresh covid 19 positive cases total number rises to 373410
coronavirus update Karnataka recorded 5503 fresh covid 19 positive cases total number rises to 112504
coronavirus update Karnataka recorded 5503 fresh covid 19 positive cases total number rises to 112504

बेंगलुरु। कर्नाटक में पिछले चार दिनों से लगातार पांच हजार से अधिक मामले दर्ज होने और पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 5503 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1.12 लाख के पार पहुंच गयी तथा कोरोना वायरस से 90 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2100 से अधिक हो गया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,504 हो गयी है। इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 2,147 हो गया है।

इस अवधि में 2,397 लोगों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 42,901 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 67,447 सक्रिय मामले हैं जो मंगलवार को 64,434 थे। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित कर्नाटक शनिवार तक देश भर में चौथे स्थान पर था लेकिन रविवार को सात हजार से अधिक मामलों के साथ एक अन्य दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश ने इसे पीछे छोड़ दिया है। अब एक लाख से अधिक मामलों के साथ कर्नाटक पांचवें स्थान पर है।