बेंगलुरु। कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से प्रभावित कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान अब तक के सर्वाधिक 6,259 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,45,830 हो गयी लेकिन राहत की बात यह रही कि अब तक के सर्वाधिक 6,777 मरीज इस दौरान स्वस्थ हुए जिससे रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 69,277 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 110 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2704 हो गयी।
राजधानी बेंगलुरु अभी भी कोरोना मामले में हॉटस्पॉट बनी हुई है जहां सबसे अधिक 2035 नये मामले सामने आये।इसके बाद मैसूरु में 662, कलबुर्गी में 285, बल्लारी में 284, बेलागावी में 263, दक्षिण कन्नड़ में 225, दावणगेरे में 191,
धारवाड़ में 188, हासन में 188, चिक्कबल्लापुर में 171, कोप्पला में 163, हवेरी में 157, रायचुरु में 144, बगलकोट में 144, मांड्या में 126, बीदर ग्रामीण में 82, तुमकुरु में 78, यादगिरि में 76, विजयपुरा में 71, रामनगर में 65, चिक्कमगलुरु में 63, उत्तर कन्नड़ में 57, चामराजनगर में 57, कोलार में 46, कोडागु में 31, शिवमंगल में 15 और चित्रदुर्ग में 12 नये मामले शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस अवधि में 42,458 लोगों की कोरोना जांच की गयी और अब तक राज्य में 1489016 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।