![कर्नाटक में कोरोना के कुल 211108 मामले, 3717 मौतें कर्नाटक में कोरोना के कुल 211108 मामले, 3717 मौतें](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/07/coronavirus-update-rajasthan-recorded-365.jpg)
![coronavirus update Karnataka recorded 7908 fresh covid 19 positive cases total number rises to 211108](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/07/coronavirus-update-rajasthan-recorded-365-300x200.jpg)
बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 7908 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 211108 पहुंच गयी जबकि पिछले 24 घंटे में 104 और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 3717 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 6940 मरीजों के स्वस्थ्य होने से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 128182 हो गयी है। बेंगलुरु में कोरोना के सर्वाधिक 2452 मामले हैं जबकि बल्लारी में 608, शिवमोगा में 413, दावानागेरी में 351, बेलागावी में 334, उफुपी में 322, दक्षिण कन्नड़ में 307, मैसुरु में 291, कलाबुर्गी में 229, रायचुरु में 220, धारवाड़ा में 219, गडग में 190, तुमाकुरु में 185, बगलकोटे में 171, मांड्या में 163, कोपाला में 162, हसाना में 158, विजयपुरा में 144, हावेरी में 138, यदागिरी में 116, चिकमंगलुरु में 104, बिदार में 97, उत्तर कन्नड़ में 87, कोलारा में 81, चित्रादुर्गा में 77, चमराजनागारा में 61, कोडागु में 60, चिक्काबाल्लापुरा में 42 और बेंगलुरु ग्रामीण से 39 मामले सामने आए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 56638 लोगों के टेस्ट हुए हैं और अब तक राज्य में 1938954 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।