तिरुवनंतपुरम। केरल में रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 107 नए मामलों की पुष्टि हुई।
राज्य के स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय मंत्री केके शैलजा ने बताया कि इन 107 नए मामलों में से मलप्पुरम जिले में 27, त्रिशूर जिले के 26, पठानमथिट्टा जिले के 13, कोल्लम जिले के नौ, अलाप्पुझा जिले के सात, पलक्कड़ और कोझीकोड जिले के छह-छह, तिरुवनंतपुरम जिले के चार, कोट्टायम और कासरगोड जिले में तीन- तीन, कन्नूर जिले में दो और इडुक्की जिले में से एक मामले की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 71 अन्य देशों से लौट प्रवासी हैं। जिनमें से यूएई से 39, कुवैत से 21, सऊदी अरब से चार, रूस और ताजिकिस्तान से दो-दो, कतर, ओमान और इटली से एक-एक तथा 28 अन्य राज्यों से यहां पहुंचे हैं। आठ स्थानीय लोगों के संपर्क में से संक्रमित हुए हैं।
वहीं 41 मरीजों के परीक्षण के परिणाम आज निगेटिव आए हैं। त्रिशूर जिले के 14 मरीज, कासरगोड जिले के छह, पलक्कड़ और कन्नूर जिले के पांच-पांच, कोल्लम और अलाप्पुझा जिले के तीन-तीन, और तिरुवनंतपुरम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, कोझीकोड और मलप्पुरम जिले के एक-एक मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो गए हैं। अब तक 803 रोगी ठीक हो चुके हैं और 1,095 मरीजों को अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 1,91,481 लोग निगरानी में हैं। इनमें से 1,89,765 होम और संस्थागत क्वारंटीन हैं। पिछले 24 घंटों में 4,316 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए। प्रदेश में अब तक 83,875 व्यक्तियों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 79,957 नमूनों के परीक्षण की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
प्रदेश के छह नए स्थान (कन्नूर में चार, और वायनाड और पलक्कड़ जिले में एक-एक) को आज हॉटस्पॉट घोषित किया गया, केरल में हॉटस्पॉट की कुल संख्या 144 हो गई है।